Agra Cyber ​​Crime: 'साले साहब रुपयों की बहुत जरूरत है, जल्दी से एक लाख रुपए खाते में डालो', जीजा बनकर ठग ने ऐसे लूटा

Agra Cyber ​​Crime: आगरा में शातिर ठगों ने युवक को अनोखे तरीके से ठगी का शिकार बनाया। एक शातिर ने आगरा के युवक को फोन किया और कहा कि मैं तेरा जीजा बोल रहा हूं। कॉल पर शातिर ने पीड़ित से कहा कि अचानक ही एक लाख रुपये की जरूरत पड़ गई है। कुछ दिन बाद रुपये लौटा दूंगा। शातिर द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक करते ही खाते से रुपये कट गए।

जीजा बनकर फोन किया और खाते से निकाले एक लाख

मुख्य बातें
  • आगरा में शातिर ने जीजा बनकर फोन किया और खाते से निकाले एक लाख
  • शातिर ठग की आवाज पहचान नहीं पाया पीड़ित
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू की

Agra Cyber Crime: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, सिकंदरा बाजार के रहने वाले शख्स से शातिरों ने अनोखे तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दिया। साइबर ठग ने शख्स को जीजा बनकर एक लाख रुपये की चपत लगा दी। पीड़ित शातिर ठग की आवाज पहचान नहीं पाए। जानकारी के अनुसार, सिकंदरा बाजार के रहने वाले चेतन के साथ यह ठगी हुई। साइबर ठग ने जब उन्हें जीजा बनकर फोन किया तो वह यह भी नहीं पहचान पाए कि आवाज उनके जीजा की है भी या नहीं। अब पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़ित चेतन ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके मोबाइल पर एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने जीजा बनकर चेतन से एक लाख रुपये की मांग की। साथ ही लिंक भेज दिया। पीड़ित ने बताया कि कॉल पर शातिर ने कहा था कि अचानक ही जरूरत पड़ गई है। कुछ दिन बाद रुपये लौटा दूंगा।

लिंक पर क्लिक करते ही खाते से उड़े एक लाख रुपयेनाजुक रिश्तों से जुड़ा मामला होने के कारण पीड़ित चेतन के विवेक ने काम ही नहीं किया, यह भी पड़ताल नहीं की कि सही में जीजा ने रुपये की मांग की है। चेतन के मन में संशय के भाव उमड़ने से पहले ही फर्जी जीजा ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी थी। अपनी बहन के सुहाग की इस जरूरत को वास्तविक जानकर पीड़ित चेतन ने लिंक पर क्लिक कर दिया। जैसे ही चेतन ने लिंक पर क्लिक किया उनके खाते से एक लाख रुपये उड़ गए। जैसे ही खाते से रकम निकने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत अपने जीजा को नंबर मिलाया।

End Of Feed