Agra-Gwalior Expressway: दोस्ती का हाथ बढ़ाने आया 87 KM लंबा एक्सप्रेसवे, UP-MP-राजस्थान के बीच खत्म कर देगा दूरियां
Agra-Gwalior Expressway: यूपी और राजस्थान और एमपी को आपस में कनेक्ट करने के लिए आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे को विकसित किया जाना है। यह हाईटेक एक्सप्रेसवे चार जिलों के तमाम गावों से होकर गुजरेगा। आइये जानते हैं इस मार्ग से आगरा और ग्वालियर पहुंचने में कितना समय लगेगा और इसका वास्तविक बजट क्या है?
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे
- आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे से जुड़ेंगे 4 जिले
- एक्सप्रेसवे के निर्माण से आगरा से ग्वालियर पहुंचने में लगेगा 1 घंटा
- 2025 में एनएचएआई 87 किमी. लंबे इस मार्ग का निर्माण शुरू करेगा
Agra-Gwalior Expressway: उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच सफर आसान बनाने के लिए हाईटेक सड़क मार्गों को विकसित करने की कवायत चल रही है। उधर, लखनऊ-कानपुर से भोपाल के बीच यातायात सुगम बनाने के लिए करीब 600 किलोमीटर का कॉरिडोर तीन भागों में निर्माणाधीन है, जिसमें कानपुर शहर से कबरई, कबरई से सागर और सागर से भोपाल क्रमश: 112, 223 और 150 किलोमीटर के फोर टू सिक्स लेन (Kabrai-Sagar Six Lane) हाईवे बनाए जा रहे। अब इधर, पश्चिमी यूपी क्षेत्र को राजस्थान और एमपी से कनेक्ट करने के लिए आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की सौगात मिली है। इस एक्सप्रेसवे के विकसित होने से तीन राज्यों के मध्य सुगम यातायात के साथ कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही तमाम व्यापार, पर्यटन और उद्योग धंधों को भी बढ़ावा मिलेगा। आइये जानते हैं यह नया हाईटेक मार्ग किन शहरों से होकर गुजरेगा और इसको बनाने में सरकार कितने रुपये का बजट खर्च कर रही है?
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे यात्रा समय
केंद्रीय बजट के बाद सरकार ने यूपी को एक और एक्सप्रेसवे की सौगात दी है। यह नया एक्सप्रेसवे ताजनगरी आगरा से ग्वालियर के बीच बनाया जाएगा। आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Agra-Gwalior Expressway) की लंबाई 87 किलोमीटर के आसपास है। वर्तमान में आगरा से ग्वालियर के बीच 121 की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे खर्च हो जाते हैं, लेकिन इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से महज एक घंटे में सफर पूरा होगा। इसको बनाने में 4613 करोड़ रुपये का बजट खर्च होगा।
यह भी पढे़ं - UP Upcoming Expressway: मंजिल से ज्यादा सुहावनी होंगी राहें, खुलने वाले हैं 8 नए हाईटेक एक्सप्रेसवे
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे 6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण बिल्ड ऑपरेटर ट्रांसफर (BOT) के तहत किया जाएगा। एक्सप्रेसवे आगरा के देवरी गांव से शुरू होकर धौलपुर, मुरैना होते हुए पिपरसेवा, उराहना के रास्ते सुसेरा गांव रायरू-झांसी बायपास से होगी। इसके लिए चार जिलों की 505 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। फिलहाल, डीपीआर तैयार कर ली गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि साल 2025 से इसका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे गांव लिस्ट (Agra-Gwalior Expressway)
यूपी के गांव
- रोहता
- नागल मकरोला
- काकुआ
- खराब
- उसरा
- तेहरा
- सैयान
- जजाऊ
राजस्थान के गांव
- शिजरोली
- बारागांव
- लामदपुर
- उन्माद
- एदलपुर
- धौलपुर
एमपी के गांव
- मसूदपुर
- गोपालपुरा
- सिकरौदा
- मुरैना
- चोंडा
- नौराबाद
- बामोर
आगरा-ग्वालियर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर आगरा के 14, धौलपुर राजस्थान और मुरैना मध्य प्रदेश के 30 गांवों से होकर गुजरेगा। इसको ग्वालियर स्थित सुरेरा गांव में वर्तमान ग्वालियर एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इस मार्ग पर 47 पुलिया 4 छोटे पुल और पांच बड़े पुल बनाए जाएंगे। इसके बीच में पड़ने वाली चंबल नदी (Chambal River) में सबसे बड़ा पुल निर्मित होगा। वैसे तो इस एक्सप्रेसवे के लिए जनवरी 2024 में ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पहली बार टेंडर जारी किया था, लेकिन इसकी समय सीमा को आठ बार बढ़ाया गया।
इधर, यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को ग्वालियर हाईवे से कनेक्ट करने के लिए इनर रिंग रोड बन रही है। तीन चरण में बन रही रोड के दो चरण पूरे हो चुके हैं। इनर रिंग के जरिए यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) के वाहन चालक आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर आसानी से पहुंच सकेंगे।
जानकारी | विवरण |
एक्सप्रेसवे का नाम | आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे |
एक्सप्रेसवे की लंबाई | 87 किलोमीटर |
परियोजना की लागत | 4613 करोड़ रुपये |
लेन संख्या | 6 |
शुरुआती बिंदु | देवरी गांव (आगरा) |
सुसेरा गांव | रायरू-झांसी बायपास (ग्वालियर) |
निर्माणकर्ता एजेंसी | एनएचएआई |
निर्माण शुरू होने की तिथि | 2025 |
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 22 November 2024: दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
Gold Price Today in Lucknow, 22 Nov-24: आज मुंबई में सोने-चांदी के बढ़े दाम, जानें क्या है ताजा रेट?
नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो हुई और भी कूल, दी WhatsApp से टिकट बुक की सुविधा
आज का मौसम, 22 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में रही मौसम की सबसे सर्द रात, जानें आज किन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
दिल्ली की आबोहवा में हल्का सुधार, अभी भी हवा का स्तर 'बेहद खराब', 8 इलाकों का एक्यूआई 400 पार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited