Agra में ‘महाचोर’ ने 35 साल में चुराईं 250 गाड़ियां, मैकेनिक से बना हाईटेक बदमाश; यूं हुआ गिरफ्तार
Agra Car Thief Gang Busted: आगरा में हाईटेक कार चोर गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस और एसओजी की टीम ने गैंग के सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार किए हैं। गैंग के पास से चोरी की तीन कारें बरामद की हैं। पुलिस का दावा है कि अंतरराज्यीय गिरोह ने 250 से ज्यादा कारें चोरी की हैं। फर्जी कागज बनाकर चोरी की गाड़ियों को गैंग पूर्वोत्तर के राज्यों में बेच देता है।
हाईटेक कार चोर गैंग का पर्दाफाश
- आगरा में हाईटेक कार चोर गैंग का खुलासा, सरगना समेत तीन सदस्य गिरफ्तार
- कार मैकेनिक से हाईटेक चोर बना सरगना, 35 साल में चोरी कीं 250 गाड़ियां
- चार राज्यों में चोरी की वारदात को देते थे अंजाम
Agra Car Thief Gang Busted: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भदौरिया गैंग पर पुलिस ने शिकंजा कसा तो कपिल गुप्ता का गैंग सक्रिय हो गया। हाईटेक वाहन चोर रात में कार से आते और पॉश कालोनी से कार चोरी करके ले जाते थे। हरीपर्वत पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरोह के सरगना समेत शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की तीन कारें बरामद की गई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि अंतरराज्यीय गिरोह 35 साल में 250 से ज्यादा कार चोरी कर चुका है। पुलिस उपायुक्त नगर विकास कुमार के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित सिविल लाइन का रहने वाला कपिल गुप्ता, बाबी चौहान (अंबा, मुरैना) और रिंकू कुमार (ग्वालियर) को अरेस्ट किया है। कपिल गुप्ता 35 वर्ष पहले कमला नगर में रहता था। इस समय वह मुरैना में रहता है। कपिल कारों का मैकेनिक था। बाद में उसने वाहन चोर गैंग बना लिया।
विकास कुमार ने बताया कि बारहवीं पास कार मैकेनिक कपिल गुप्ता कुछ ही वर्ष में हाईटेक चोर बन गया। उसने गैंग बनाकर 35 वर्ष में 250 से ज्यादा गाड़ियां चोरी कर डालीं। चार राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। कार चोरी करने के बाद गैंग नई गाड़ियों को एक से दो लाख रुपए में पूर्वोत्तर के राज्यों में बेच देता था।
35 वर्ष पहले दिल्ली में मारुति-800 चोरी कीपूछताछ में सामने आया कि गैंग हाईटेक तरीके से गाड़ी चोरी करता था। गैंग के सदस्य पहले रेकी करते और फिर वारदात को अंजाम देते। कपिल और रिंकू ने अप्रैल में कमला नगर से स्विफ्ट कार की चोरी की थी। इसके बाद कार की नंबर प्लेट भगवान टॉकीज पर फेंकी और मुरैना चले गए थे। वाहन चोर गैंग के खिलाफ आगरा समेत झांसी, ग्वालियर, मुरैना के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि कपिल गुप्ता ने 35 वर्ष पहले सबसे पहली गाड़ी देश की राजधानी दिल्ली से मारुति-800 चोरी की थी। उसी समय कार में सामान्य लॉक लगा होता था। चोर उस समय पेट्रोल टैंक के ताले में डुप्लीकेट चाबी फंसाकर नई चाबी बनवा लेते थे। पिछले 10 वर्ष से सेंट्रल लॉक वाली गाड़ियां आई तो कपिल ने भी वारदात को अंजाम देने का तरीका बदल दिया।
मिटा देते थे चेसिस और इंजन नंबरकपिल गुप्ता गैंग ने डिजिटल-की मास्टर डिवाइस खरीद ली और घरों के बाहर खड़ी गाड़ी को चुनकर पहले कार का शीशा तोड़ते और फिर अंदर जाते हैं। सायरन बजने पर बोनट खोलकर उसे बंद करते हैं। इसके बाद डिवाइस लगाकर कार का डाटा ट्रांसफर कर डुप्लीकेट चाबी बनाते हैं। चाबी बनाने में पांच से 10 मिनट लगते हैं। इसके बाद वाहन लेकर फरार हो जाते हैं। आठवीं फेल रिंकू 100 से 150 की स्पीड पर कार दौड़ाता है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। गैंग नंबर प्लेट बदलने के बाद चेसिस और इंजन नंबर मिटा देता है। गाड़ियों को बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत अन्य राज्यों में एक से दो लाख में बेच देते हैं। गैंग के निशाने पर मारुति की स्विफ्ट डिजायर, बलीनो और ब्रेजा गाड़ियां रहती थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited