आगरा जेल में भाईचारा: मुस्लिम कर रहे नवरात्रि के उपवास, हिंदू रख रहे रोजा

आगरा जेल में बंदियों ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है। हिंदू यहां रोजा रख रहे हैं तो मुस्लिम कैदी नवरात्रि के उपवास कर रहे हैं।

Agra-Jail

आगरा जेल में हिंदू-मुस्लिम ने पेश की भाईचारे की मिसाल

तस्वीर साभार : भाषा

आगरा: आगरा केंद्रीय कारागार में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे का प्रदर्शन करते हुए मुसलमान कैदी जहां नवरात्रि का व्रत कर रहे हैं, वहीं हिंदू बंदी रमजान के दौरान रोजे रख रहे हैं।

हिंदुओं का नौ दिन का त्योहार चैत्र नवरात्रि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हुई है और 30 मार्च को रामनवमी का त्योहार है। वहीं, रोजे शुक्रवार 24 मार्च से शुरू हुए हैं।

भाईचारे का संदेश दे रहे बंदीकेंद्रीय कारागार के उपमहानिरीक्षक प्रभारी राधा कृष्ण मिश्रा ने पीटीआई-भाषा को बताया, मुसलमान कैदी नवरात्रि का व्रत रख रहे हैं और मंदिर परिसर में आयोजित भजन कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं, हिंदू बंदी रोजे रख रहे हैं। मिश्रा ने बताया, यह अच्छा विचार है, जहां दोनों धर्मों के कैदी हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited