आगरा में पहली बार ट्रैक पर दौड़ी Metro, नजारा देख हैरान हुए लोग, जानिए इसकी खासियतें

विशेष रूप से आगरा मेट्रो ट्रेनों की संरचना अनूठी होगी क्योंकि इसमें मेट्रो की आवाजाही के लिए कोई ओवरहेड उपकरण नहीं होगा। जानिए बाकी खासियतें-

प्रतीकात्मक तस्वीर

Agra Metro: ताजनगरी आगरा के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक रहा जब पहली बार मेट्रो नए ट्रैक पर दौड़ी। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने आगरा मेट्रो की पहली टेस्टिंग की जिसे देखने के लिए भारी भीड़ जुट गई। मेट्रो का ट्रायल आगरा मेट्रो डिपो के रैंप एरिया से ताज ईस्ट गेट स्टेशन तक लगभग 3 किमी तक फैले गिट्टी रहित ट्रैक पर किया गया जो पूरी तरह सफल रहा। जब लोगों ने आगरा मेट्रो परियोजना का पहला ट्रायल रन देखा तो आश्चर्यचकित रह गए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस मायने में होगा खास

अभी तक आगरा मेट्रो डिपो में बैलेस्टेड ट्रैक पर ट्रायल किया जा रहा था। विशेष रूप से आगरा मेट्रो ट्रेनों की संरचना अनूठी होगी क्योंकि इसमें मेट्रो की आवाजाही के लिए कोई ओवरहेड उपकरण नहीं होगा। ट्रेनों को ट्रैक के समानांतर चलने वाली तीसरी रेल के जरिए पावर मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed