Agra Metro: आगरा में रंगबिरंगी मेट्रो की सौगात, 'रीजेनरेटिव ब्रेकिंग' का होगा फीचर, पढ़ें और क्या हैं खासियतें

Agra Metro: आगरा शहर के लोगों को अगले साल की शुरुआत में मेट्रो की सौगात मिल जाएगी। आगरा में पहली बार मेट्रो ट्रेन की झलक देखने को मिली। आगरा मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ एडवांस फीचर से लैस होगी। मेट्रो में 24 सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। साथ ही 974 यात्रियों की क्षमता होगी। इसके अलावा, पहले और आखिरी कोच में दिव्यांगजनों की व्हीलचेयर के लिए अलग से स्थान तय किय गया है।

एडवांस फीचर से लैस होगी आगरा मेट्रो

मुख्य बातें
  • आगरा मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ एडवांस फीचर से होगी लैस
  • आगरा मेट्रो में 24 सीसीटीवी कैमरे होंगे, 974 यात्रियों की होगी क्षमता
  • अब ट्रेन के पहले और आखिरी कोच में दिव्यांगजनों की व्हीलचेयर के लिए अलग से स्थान से होगी व्यवस्था


Agra Metro: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले को मेट्रो ट्रेन की सौगात मिल गई है। अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस पहली मेट्रो ट्रेन को आगरा के फतेहाबाद रोड पीएसी ग्राउंड स्थित ट्रैक पर उतारा गया। यह मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ ही एडवांस फीचर से लैस है। आगरा की मेट्रो ट्रेन यहां के लोगों के लिए एक सुविधाजनक, सुरक्षित, प्रदूषणमुक्त और किफायती सफर का साधन होगी। यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार के अनुसार, आगरा की मेट्रो ट्रेन निर्धारित समय में यहां पहुंची है। आपको बता दें कि ताजनगरी में 8379.62 करोड़ की लागत से 29.4 किलोमीटर लंबे दो मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है।

संबंधित खबरें

ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच निर्माणाधीन प्रथम कॉरिडोर में कुल 13 स्टेशन रहेंगे, इसमें छब एलिवेटिड और सात भूमिगत स्टेशन हैं। इसके अलावा आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच दूसरे कॉरिडोर बनेगा। इसमें 14 एलिवेटिड स्टेशन होंगे।

संबंधित खबरें

कार्बन-डाई-ऑक्साइड बेस्ड एयर कंडीशनिंग सिस्टम होगा मेट्रो में

संबंधित खबरें
End Of Feed