Agra: आगरा में आशिक मिजाज सिपाही पति को सबक सिखाने के लिए पत्नी बनी जासूस, रात में रंगेहाथ दबोचा और फिर
Agra Love Affair: आगरा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ पकड़ लिया। जब महिला मौके पर पहुंची तो सिपाही और उसकी प्रेमिका के होश उड़ गए। देखते ही देखते सिपाही और उसकी पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
महिला ने सिपाही पति को प्रेमिका के साथ पकड़ा
मुख्य बातें
- आगरा में रात में प्रेमिका के साथ था यूपी पुलिस का सिपाही
- पत्नी ने प्रेमिका के साथ सिपाही को रंगेहाथ पकड़ा
- महिला ने आशिक मिजाज सिपाही पति को सिखाया सबक
Agra Love Affair: ताजनगरी आगरा में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात यूपी पुलिस के सिपाही को उसकी पत्नी ने प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ा। पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी भड़क गई। वह पति के साथ मारपीट करने लग गई। देखते ही देखते सिपाही और उसकी पत्नी के बीच मारपीट होने लगी। सूचना मिलने पर आसपास के लोग जमा हो गई। इस बीच पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आरोपी सिपाही को थाने लेकर पहुंची। इस दौरान एत्माद्दौला पुलिस के साथ सिपाही ने अभद्रता की। पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई। जांच में सामने आया कि, सिपाही नशे में था। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया।
दरअसल, आशिक मिजाज सिपाही पति को सबक सिखाने के लिए एक महिला जासूस बन गई। सिपाही पति रात में दबिश के लिए जाने की बात कहकर घर से निकल जाता था। वह दबिश पर नहीं जाता और प्रेमिका के पास जाता था। पत्नी को अपने पति की हरकतों पर लंबे वक्त से शक था। पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथ पकड़ने की ठान ली।
पत्नी ने पति को पकड़ा रंगे हाथ
शनिवार रात में जैसे ही पति घर से निकाल, महिला भी पति का पीछा करते हुए निकल गई। जब सिपाही पति प्रेमिका के घर पहुंचा तो पीछे-पीछे पत्नी भी टेडी बगिया इलाके में रहने वाली प्रेमिका के घर पहुंची। महिला ने दरवाजा खटखटाया तो सिपाही और उसकी प्रेमिका ने दरवाजा खोला। पत्नी को बाहर खड़ा देख सिपाही के होश उड़ गए। महिला ने जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते सिपाही और उसकी पत्नी के बीच मारपीट होने लगी। इस दौरान पत्नी ने पति की प्रेमिका को भी पीटा। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पत्नी ने सिपाही पति के खिलाफ शिकायत दी है।
पति की जासूस बनी महिला
गौरतलब है कि, सिपाही वर्तमान में क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग में है। वह पुलिस लाइन स्थित सरकारी आवास में परिवार के साथ रहता है। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा के अनुसार, रात करीब एक बजे जानकारी मिली थी। सिपाही की पत्नी उसका पीछा करते हुए टेढ़ी बगिया पहुंच गई थी। टेढ़ी बगिया में सिपाही एक युवती के पर घर था। जब पत्नी ने दरवाजा खटखटाया तो सिपाही युवती के घर में मौजूद था। पुलिस द्वारा रात में कराए गए मेडिकल में सिपाही के शराब पीने की पुष्टि हुई है। वहीं, सिपाही की पत्नी ने बताया कि, पानी सिर से ऊपर चला गया था। उसने पति को समझाने का हर संभव प्रयास किया। जब भी वह पति को समझाती तो वह उसके साथ अभद्रता करने लगता था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited