होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Agra: You Tube से सीखते थे नकली नोट छापने का तरीका, 10 रुपये के स्टांप से बना दिए 500-500 के नोट

यूपी के आगरा में 10 रुपये के स्टांप पर नकली 500 रुपये के नोट छापने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। आरोपियों के पास से नकली नोट छापने की सामग्री और मशीनें भी बरामद की गई है।

fake notes printed in Agrafake notes printed in Agrafake notes printed in Agra

आगरा में नकली 500 रुपये की छपाई

आगरा: ताजनगरी में नकली नोटों का कारोबार चल रहा था, जिसका पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में छापेमारी के दौरान पुलिस को 2 आरोपी मिले हैं। उनके पास से नकली नोट छापने की सामिग्री और मशीनें भी बरामद की गई है। हालांकि, एक शातिर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

आगरा पुलिस ने नकली नोट छापने के गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गिरोह 500-500 के नोट छापने में माहिर है। खास बात यह है कि इतनी सफाई से नोटों की प्रिंटिंग होती थी कि असली और नकली नोटों की पहचान करना मुश्किल है।

भारतीय करेंसी के छापे जा रहे थे नकली नोट

आगरा के थाना एत्मादपुर का मामला है। पुलिस ने बताया कि भारतीय करेंसी में छापने के बाद ग्रामीण इलाकों में नकली नोट खपाए जा रहे थे। यूट्यूब से नकली नोट छापने का तरीका सीखते थे शातिर। शातिरों के कब्जे से पुलिस ने 7 हजार रूपये के नकली नोट भी बरामद किए हैं। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल, प्रिंटर सहित नकली नोट छापने का सामान बरामद किया गया।

End Of Feed