Agra News: पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा, आरोपी ने पहले डंडे से पीटा फिर

Agra Double Murder: आगरा के खंदौली में मां-बेटी की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में महिला के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इससे पुलिस ने आशंका जताई है कि आरोपी पति ने पत्नी की हत्या से पहले डंडे से पिटाई की थी। उसके बाद गला दबाकर हत्या की थी।

आगरा के खांदौली हत्याकांड में खुलासा

मुख्य बातें
  • आगरा में मां-बेटी की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई
  • रिपोर्ट में महिला के शरीर पर चोट के निशान
  • आरोपी पति ने हत्या से पहले पत्नी की डंडे से की थी पिटाई

Agra Double Murder: आगरा के खंदौली इलाके में मां-बेटी की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी पति ने हत्या से पहले पत्नी की बेरहमी से पिटाई की थी। इसके बाद गला दबाकर हत्या की थी। जब पत्नी की मौत हो गई तो आरोपी ने गला रेत दिया था। आरोपी ने अपनी मासूम बेटी का भी गला दबाया था। घटना के अगले दिन आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ आरोपी पति रात दो बजे एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा से पैदल ही निकला था। अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस आरोपी की तलाश में आस-पास के जिलों में दबिश दे रही है।जानकारी के अनुसार, खंदौली इलाके के गांव पैतखेड़ा में रविवार रात में ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी मनमोहन ने अपनी पत्नी ममता और मासूम बेटी की हत्या की थी। पत्नी ममता और बेटी सौम्या के शव सोमवार सुबह घर में मिले थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपी पति मनमोहन फरार हो गया था।

संबंधित खबरें

ममता के शरीर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान पाए गए

संबंधित खबरें

मथुरा के फरह के गांव धर्मपुरा के बलवीर सिंह की बेटी ममता की शादी 26 जनवरी 2016 को मनमोहन सिंह के साथ हुई थी। दोनों के तीन साल का बेटा आरव और डेढ़ साल की बेटी सौम्या थी। सीओ एत्मादपुर रवि कुमार के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। ऐसे में आशंका है कि, आरोपी मनमोहन ने ममता की पहले पिटाई की थी। फिर उसका गला दबाया। गला रेता भी था। लेकिन खून ज्यादा नहीं बहा। ऐसे में आशंका है कि उसकी मौत के बाद गला रेता गया।

संबंधित खबरें
End Of Feed