आगरा में सौ रुपये के विवाद में ग्राहक का चबाया अंगूठा, हाथ से आधा अलग हुआ...
Agra Crime News: ताजनगरी आगरा में चश्मा दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। विवाद में पुलिस ने दुकानदार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
आगरा में सौ रुपए के विवाद में ग्राहक का अंगूठा चबाया
- आगरा में सौ रुपए के विवाद में ग्राहक का अंगूठा चबाया
- चश्मा दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट
- पुलिस ने दुकानदार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ दर्ज किया केस
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। पूरे विवाद में ग्राहक लहूलुहान हो गया। उसके एक हाथ का आधा अंगूठा अलग हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान संचालक और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, पुरानी ईदगाह कालोनी स्थित पैंगोरिया चश्मे वाले की दुकान पर रविवार को ग्राहक से मारपीट की घटना हुई। ग्राहक ने रकाबगंज थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि, चश्मे वाले दुकानदार के एक साथी ने अंगूठा चबा लिया। जिससे आधा अंगूठा अलग हो गया।
पीएनटी कॉलोनी में रहने वाले पीड़ित ने रकाबगंज थाने में मुकदमा लिखाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि, वह अपनी पत्नी के साथ पैंगोरिया चश्मे वाले की दुकान पर पहुंचे थे। उन्हें अपना चश्मा बनवाना था। उन्होंने दुकानदार से पहले नंबर की भी जांच करने के लिए कहा।
नंबर जांच के रुपयों को लेकर हुआ विवाद
इस पर दुकानदार ने मशीन से नंबर की जांच की। जांच के बाद दुकानदार ने पीड़ित ग्राहक से 100 रुपये मांगे। पीड़ित ने इसका विरोध किया। पीड़ित ने दुकानदार से कहा कि, नंबर जांच के रुपये किसी भी दुकान पर नहीं लगते हैं। इस पर दुकानदार ने पीड़ित का चश्मा रख लिया। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया। पीड़ित आरोप है कि, दुकानदार ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। दुकान पर पहले से ही दुकानदार के दो साथी मौजूद थे। उन्होंने भी पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान एक हमलावर ने उनके बाएं हाथ का अंगूठा दांत से चबा लिया। इससे उनका आधा अंगूठा अलग हो गया। इससे खून बहने लगा।
ग्राहक ने पत्नी के साथ अभद्रता का लगाया आरोप
पीड़ित ग्राहक ने आरोप लगाया कि, पत्नी ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी अभद्रता की गई। रकाबगंज के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। जांच में पुष्टि हुई है कि मारपीट हुई थी। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट और सबूतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई करेगी। जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, उनमें सात साल से कम सजा का प्रावधान है। इसलिए आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 05 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: कश्मीर में माइनस पहुंचा तापमान, यूपी-बिहार दिल्ली में सर्दी का सितम, जानें क्या आपके शहर का हाल
सलमान खान की शूटिंग सेट पर पहुंचा अनजान शख्स, पूछताछ में लिया लॉरेंस बिश्नोई का नाम; मचा हड़कंप
आगरा में मॉडल से ठगी, दो घंटे तक डिजिटल अरेस्ट; खाते से गायब हुए 99 हजार रुपये
जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों की कायराना हरकत, सेना के जवान को बनाया निशाना
Maharashtra: एकनाथ शिंदे को लेकर तस्वीर साफ, गुरुवार को उपमुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited