Agra News: आगरा में अपने दोस्तों के साथ होटल में जन्मदिन की पार्टी करने गई युवती की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Agra News: आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में दोस्तों के साथ पार्टी करने गई युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। वहीं परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर पुलिस चौकी का घेराव किया।

आगरा में युवती की संदिग्ध मौत।

मुख्य बातें
  1. जन्मदिन की पार्टी करने गई थी छात्रा
  2. पुलिस ने दी थी परिजनों को मौत की जानकारी
  3. परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में बसई खुर्द की रहने वाली युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। युवती दोस्तों संग होटल में जन्मदिन पार्टी मनाने गई थी। रात में पुलिस ने परिजन को सड़क हादसे में युवती के घायल होने की सूचना दी। पूनम को अस्पताल लेकर पहुंचने पर मौत हो गई थी। युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने शनिवार को शव फतेहाबाद मार्ग को जाम किया और चौकी का घेराव कर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर परिवार के सदस्यों को शांत कराया। वहीं पुलिस का कहना है कि, युवती सड़क हादसे में घायल हुई थी। उसे तत्काल इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत बताया।

आगरा के बसई खुर्द निवासी राजवीर की बेटी शुक्रवार रात को घर से निकली हुई थी। उसने बताया कि, दोस्त की जन्मदिन पार्टी में एक होटल जा रही है। रात में लगभग 10 बजे उसकी मां ने फोन मिलाया तो फोन स्विच ऑफ हो गया था। उनके रिश्तेदार श्याम ने कहा कि, रात लगभग 1:09 बजे पुलिस का फोन आता है। पुलिस ने बताया कि, पूनम हादसे में घायल हो गई है। उसको एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया है। आप लोग जल्दी अस्पताल में आ जाओ। परिजन के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि, युवती की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

परिवार लगा रहा हत्या का आरोप

End Of Feed