Agra Murder: आगरा में उलझी इंजीनियर की मर्डर मिस्ट्री, पुलिस खंगालेगी सैकड़ों कॉल रिकॉर्ड्स और सीसीटीवी कैमरे
Engineer Murder Case: आगरा के इंजीनियर अंचल तिवारी की हत्या की रिपोर्ट एटा कोतवाली देहात में दर्ज कराई गई है। अंचल का शव मिलने के तीन दिन बाद उसके चाचा ने थाने में सोमवार को मुकदमा दर्ज कराया है। आगरा और एटा पुलिस अंचल तिवारी की कॉल डिटेल खंगाल रही है, साथ ही पुलिस इस रूट के सीसीटीवी कैमरे भी देख रही है।
इंजीनियर की हत्या मामले में संपत्ति (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- पुलिस ने जताई आशंका संपत्ति हड़पने के लिए हुई सॉफ्टवेयर इंजीनियर की हत्या
- इंजीनियर अंचल तिवारी की हत्या की रिपोर्ट कोतवाली देहात में दर्ज
- कॉल डिटेल और रूट के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
Software
जानकारी के अनुसार, अंचल तिवारी चार दिसंबर को नोएडा से आगरा के लिए निकले थे। रात 11 बजे आखिरी बार बहन से अंचल की फोन पर बात हुई थी। उस समय अंचल ने अपनी लोकेशन खंदारी में बताई थी। जांच में सामने आया कि, उस समय इंजीनियर की लोकेशन टूंडला में थी। उसके बाद इंजीनियर का मोबाइल बंद हो गया था।
अंचल कहता था कि, बिल्डर उसे मरवा देगाइसके बाद अगले दिन इंजीनियर की कार लावारिस हालत में एटा के कोतवाली देहात इलाके में जाबड़ा नहर के पास मिली थी। 9 दिसंबर को फिरोजाबाद के एका थाना क्षेत्र इलाके में नहर में अंचल का शव मिला था। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि, अंचल तिवारी पिछले डेढ़ वर्ष से यह बताते थे कि उनकी जान को खतरा है। मां-बाप की मौत के बाद अंचल अकेला रह गया था। जांच में सामने आया कि, अंचल कहता था कि बिल्डर उसे मरवा देगा। अब पुलिस ने आशंका जताई है कि, हत्याकांड की वजह प्रॉपर्टी हो सकती है। अंचल तिवारी का गुरु गोविंद सिंह नगर में दो मंजिला मकान है, साथ ही शमसाबाद मार्ग पर 200 गज का प्लाट भी है। इन दोनों संपत्ति की कीमत दो करोड़ से ज्यादा है।
पुलिस खंगाल रही रूट के फुटेजसॉफ्टवेयर इंजीनियर अंचल की हत्या के मामले में आगरा और एटा दोनों जिले की पुलिस जांच में जुटी हैं। अंचल तिवारी की कॉल डिटेल पुलिस खंगाल रही है। अंचल की लोकेशन चार दिसंबर की नोएडा एक्सप्रेस-वे, खंदौली, आगरा के एत्मादपुर, टूंडला होते हुए एटा रोड की थी। इसके बाद अंचल का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था। वहीं, पुलिस अब इस रूट के सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है। अंचल ने खुद को बहन से बातचीत के दौरान खंदारी और दयालबाग में होने की जानकारी दी थी। पुलिस यह भी पता कर रही है कि अगर, अंचल बहनों को खंदारी और दयालबाग में होने के बारे में बता रहे थे तो लोकेशन खंदौली से एत्मादपुर होते हुए टूंडला की क्यों दिखाई दी है। वहीं, जांच में यह भी सामने आया है कि, अंचल की लंबाई अच्छी थी। इस वजह से वह गाड़ी चलाते समय सीट पीछे रखता था। एटा में जब गाड़ी मिली तो सीट को काफी आगे किया हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि, गाड़ी चलाकर कोई और लाया था। एटा कोतवाली देहात के प्रभारी सुनील कुमार सिंह के अनुसार, तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl
Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited