Child Kidnapping: कासगंज से शर्मसार करने वाली खबर, पिता ने ही इसलिए कराया मासूम बेटे का अपहरण

Child Kidnapping Case: कासगंज में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने बेचने के लिए तीन माह के मासूम का अपहरण करा लिया। पुलिस ने पिता के साथ बच्चे की चाची और एक अन्य गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

पुलिस ने मासूम के अपहरण मामले का खुलासा किया। पिता समेत तीन गिरफ्तार

मुख्य बातें
  • आगरा में शर्मसार हुए रिश्ते, पिता ने की शर्मनाक हरकत
  • पिता ने बेचने के लिए कराया तीन माह के मासूम का अपहरण
  • पिता के साथ बच्चे की चाची और एक अन्य गिरफ्तार

Child Kidnapping Case: उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक पिता ने बेचने के लिए अपने ही तीन महीने के मासूम बेटे का अपहरण करा दिया। बच्चे का अपहरण उस समय कराया गया जब बच्चा अपनी मां के साथ सो रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि पिता के साथ बच्चे की चाची और एक अन्य शख्स इस मामले में शामिल था। पुलिस ने 12 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया। साथ ही तीनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, डीआईजी ने अपहरण का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 40 हजार का इनाम दिया।

संबंधित खबरें

जानकारी के अनुसार, सोरों कोतवाली इलाके के कुमरौआ गांव में 26 नवंबर की रात रीता पत्नी रविंद्र अपने दो बच्चों के साथ घर में सो रही थी। इसी बीच, रात में जब उसकी आंख खुली तो उसका तीन महीने का बेटा ईशान बिस्तर से गायब था।

संबंधित खबरें

सर्विलांस की मदद से शक के घेरे में आई चाचीरीता ने बेटे को गायब देखा तो शोर मचा दिया। शोर होने पर घर में सो रहे सभी लोग जग गए। आनन- फानन घर और आसपास की गलियों और सड़क समेत अन्य जगह पर बच्चे की तलाश शुरू की गई। काफी तलाश के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजनों ने रात में ही सोरों पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति भी गांव पहुंचे। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड बुलाकर सबूत जुटाए। तीन माह के मासूम की तलाश में पुलिस की तीन टीमों का गठन किया। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सर्विलांस से जांच शुरू की गई। सर्विलांस की मदद से मासूम बच्चे की चाची शक के घेरे में आई। इसके बाद पुलिस ने मासूम की चाची को हिरासत में लिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed