Agra Murder: आगरा में अपहरण के बाद चार साल के मासूम की हत्या से सनसनी, घर के बाहर से खेलते समय हुआ था लापता

Agra Murder: ताजनगरी आगरा में चार साल के मासूम बच्चे की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच के बाद मासूम बच्चे के पिता के साथ काम करता है।

आगरा में अपहरण के बाद मासूम की हत्या

मुख्य बातें
  • आगरा में चार साल के मासूम की अपहरण के बाद हत्या
  • मासूम के पिता के साथ हलवाई का काम करता है आरोपी
  • पुलिस आरोपी से हत्या की वजह जानने में जुटी

Agra Murder Case: आगरा के एत्माद्दौला थाना इलाके के शंभू नगर से शनिवार रात को अपहरण किए गए चार साल के मासूम की हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोपी मासूम के पिता का सहकर्मी है। आरोपी बच्चे की हत्या के बाद उसके घर पहुंचा और उसकी तलाश में लग गया। आरोपी बच्चे की तलाश के लिए घरवालों के साथ चार घंटे तक जुटा रहा। आरोपी ने मासूम के परिवार से कहा कि, देर रात उसने किसी से फोन पर बात की है। भगत ने उसे बताया है कि, बच्चा कालिंदी विहार की पेठा नगरी में मिलेगा। इस पर परिवार के लोग पेठा नगरी में उस स्थान पर पहुंचे जहां बच्चे का शव पड़ा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है पुलिस आरोपी से हत्या की वजह जानने में जुटी है।

आरोपी बंटी ही घटनास्थल पर परिजनों को लेकर पहुंचा

End Of Feed