Agra News: आगरा में कुत्ते के काटने से लड़की की गई जान, पोस्टमॉर्टम में दिखाया डूबने से हुई मौत
Agra News: पुलिस ने बताया कि मामला डौकी थाना क्षेत्र के कुई कुमरगढ़ गांव का है। परिजनों का दावा है कि एसीपी सौरभ सिंह ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था और उन्होंने प्रथमदृष्टया माना था कि बच्ची की मौत कुत्ते के काटने से हुई है।
आगरा में कुत्ते के काटने से लड़की की गई जान (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)
Agra News: आगरा में एक लड़की की कुत्ते के काटने से हुई मौत को डॉक्टरों द्वारा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कथित तौर पर पानी में डूबने से हुई मौत दर्ज करने का मामला सामने आया है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। परिजनों का दावा है कि एसीपी सौरभ सिंह ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया था और उन्होंने प्रथमदृष्टया माना था कि बच्ची की मौत कुत्ते के काटने से हुई है।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामला डौकी थाना क्षेत्र के कुई कुमरगढ़ गांव का है। गांव निवासी सुग्रीव ने बताया कि गत 12 जून को उनकी बेटी कंचन (पांच वर्ष) और प्रेम चंद्ररीक की बेटी रश्मि घर के पीछे खेल रही थीं। इसी दौरान कुत्तों ने बच्चियों पर हमला बोल दिया और वे कंचन को खेत की तरफ खींच कर ले गए।
उन्होंने बताया कि कुत्तों ने बच्ची की गर्दन और सिर में काटा। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी जबकि, रश्मि बुरी तरह से घायल हो गयी। एसीपी सौरव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्ची के पानी में डूबने से मौत दिखाई गयी है। सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा था तो कुत्ते के काटने से मौत हुई थी। सिंह ने बताया कि परिजनों की ओर से शिकायत की गयी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited