हूजूर! पत्नी दो पैग लेने के बाद मांगती है फ्लेवर्ड हुक्का...मना किया तो पहुंच गई थाने

agra wife want flavored hookah: काउंसिलिंग में पति ने बताया कि पत्नी और वो रोजाना साथ में शराब के पैग लेते हैं, उन्हें सिगरेट पीना पसंद है पर पत्नी सिगरेट की बजाय फ्लेवर्ड हुक्का पीने की जिद करती है।

आगरा में पति पत्नी के बीच लड़ाई का अनोखा मामला (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  1. शराब के साथ हुक्का पीने पर पति के टोकने पर नाराज एक युवती ने पति के खिलाफ की शिकायत
  2. पति ने कहा- पत्नी और वो साथ में शराब पीते हैं पर पत्नी सिगरेट की बजाय फ्लेवर्ड हुक्का पीने की जिद करती है
  3. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर के मुताबिक काउंसलिंग के दौरान दोनों ने अपनी गलती मान ली है

आगरा में अजब मामला सामने आया है यहां शराब के साथ हुक्का पीने पर पति के टोकने पर नाराज एक युवती ने ना केवल ससुराल छोड़ दिया, बल्कि पुलिस में अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत भी कर दी, फिर इस युवती की काउंसलिंग हुई तो मामला खुला, खैर इसके बाद पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर टूटने से बचाया लिया, दिल्ली के इस युवक की 2023 में आगरा की इस युवती से शादी हुई थी।

मामला दरअसल ये है कि जो काउंसलर से पूछताछ में सामने आया कि महिला के पति ने बताया कि उसे और उसकी पत्नी को शराब पीने का शौक है, दो पैग शराब पीने के बाद दोनों सिगरेट पीते थे, पर कुछ टाइम से उसकी पत्नी सिगरेट के बजाय अलग अलग खुशबू वाले हुक्के की डिमांड करने लगी।

End Of Feed