Agra Crime: आगरा में करवाचौथ पर बीमार पति को देखने आई विवाहिता को पीटा, रिश्तेदारों ने माता-पिता की भी की पिटाई
Agra Woman Beaten: ताजनगरी आगरा में बीमार पति को राजधानी दिल्ली से देखने पहुंची पत्नी को रिश्तेदारों ने जमकर पीटा। महिला के पिता के अनुसार, बेटी के ससुराल वालों ने शादी के 15 दिन बाद ही दहेज के लिए उसे घर से निकाल दिया था। तब से वह अपने घर पर ही है।

करवाचौथ पर बीमार पति को देखने आई विवाहिता को पीटा
- आगरा में शर्मनाक करतूत, विवाहिता को बेरहमी से पीटा
- करवाचौथ पर बीमार पति को देखने दिल्ली से आगरा पहुंची थी विवाहिता
- महिला के मां-बाप की भी की पिटाई
Agra Woman Beaten: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शर्मनाक मामला सामने आया है। बाह तहसील इलाके के चित्राहाट थाना के कमालपुरा गांव में गुरुवार को करवाचौथ के मौके पर विवाहिता की पिटाई का मामला सामने आया है। विवाहिता का कुसूर सिर्फ इतना था कि, वह अपने बीमार पति को देखने माता-पिता के साथ दिल्ली से कमालपुरा गांव पहुंची थी। पति के रिश्तेदारों ने विवाहिता को बाल पकड़ कर जमकर घसीटा और पिटाई की। इस दौरान बीच-बचाव करने पर उसके माता-पिता को भी रिश्तेदारों ने पीटा। घायल विवाहिता को बाह सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के जैतपुर में रहने वाले किशोर कुमार ने अपनी बेटी की शादी फरीदाबाद की श्याम कॉलोनी के रहने वाले सौरभ के साथ चार मार्च को की थी। किशोर कुमार ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि, शादी के बाद बेटी 15 दिन ही ससुराल में रही। इसके बाद ससुरालवालों ने दहेज के लिए उसे घर से निकाल दिया।
रिश्तेदारों ने विवाहिता से बदसलूकी करते हुए मारपीट की
इस मामले में दिल्ली में काउंसिलिंग चल रही है। इस बीच, विवाहिता को जानकारी मिली कि, पति सौरभ बीमार है। वह अपने रिश्तेदार के घर कमालपुरा गांव में है। इस पर किशोर कुमार बेटी, पत्नी के साथ कमालपुरा पहुंच गए। लेकिन सौरभ उन्हें वहां नहीं मिला। वहां मौजूद रिश्तेदारों ने विवाहिता से बदसलूकी करते हुए मारपीट की और घर से नाली तक बाल पकड़कर घसीटा। बेटी का बीच बचाव करने पर उसकी मां और पिता किशोर कुमार की भी पिटाई की गई। थानाध्यक्ष चित्राहाट महेंद्र सिंह के अनुसार, तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
पति ने खुद के बीमार होने का भेजा था वीडियो
पीड़िता के अनुसार, पति सौरभ ने कमालपुरा गांव में खुद के बीमार होने और ड्रिप चढ़ने का वीडियो बनाकर उसे भेजा था। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर वीडियो देखकर उससे रूका नहीं गया। वह पति का हाल जानने के लिए अपने माता-पिता के साथ पति को देखने के लिए कमालपुरा गांव पहुंच गई। यहां उसके साथ मारपीट की गई। उसे यह जानकारी नहीं थी कि, उसके साथ यहां ऐसी घटना हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Free Dialysis: दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों में मुफ्त 'डायलिसिस सेवा' होगी उपलब्ध !

आगरा मानव सुसाइड केस में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सास और साली गिरफ्तार; पत्नी-ससुर फरार

Delhi News: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें! राष्ट्रपति ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी के लिये दी मंजूरी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 'आशा किरण होम' में बच्चो के साथ मनाई 'होली'

Holi पर दिल्ली के ये इलाके रह जायेंगे 'प्यासे' झेलनी पड़ेगी 'पानी की किल्लत'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited