Agra Crime: आगरा में रेलवे ट्रैक पर मिला व्यापारी का शव, परिजन बोले-फोन कर बुलाया और मार डाला

Agra Suicide: आगरा में शू मैटेरियल व्यापारी का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। व्यापारी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। व्यापारी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

आगरा में रेलवे ट्रैक पर मिला व्यापारी का शव (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • आगरा के नाई की मंडी के व्यापारी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव
  • रेलवे लाइन पर शू मैटेरियल व्यापारी का शव मिलने से सनसनी
  • परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Agra Murder: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले की नाई की मंडी के छोटा गालिबपुरा में रहने वाले शू मैटेरियल व्यापारी का शव अछनेरा में रेलवे लाइन पर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि, जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, छोटा गालिबपुरा नाई की मंडी में शू मैटेरियल व्यापारी मोहम्मद बुरहान (30) परिवार के साथ रहते थे। मोहम्मद बुरहान की आगरा की हींग की मंडी में शू मैटेरियल की दुकान है। बुरहान की शादी को जनवरी में तीन वर्ष पूरे होने वाले थे। शुक्रवार को उनकी पत्नी बेटे के साथ घर के पास ही मायके गई थी।

संबंधित खबरें

ससुर मोहम्मद सुहेल के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे बुरहान दुकान पर जाने वाले थे। लेकिन अचानक उन्होंने मां को दुकान की चाबी देकर कहा कि, पिता मोहम्मद यूसुफ बाजार से आएं तो उन्हें चाबी दे देना। पिताजी ही दुकान खोल लेंगे।

संबंधित खबरें

परिजन बोले-किसी ने फोन करके बुलायाकुछ देर बाद जब पिता आए तो उन्होंने फोन मिलाया। इस पर बुरहान ने एक घंटे में घर आने की बात कही और फोन कट गया। जब देर रात तक व्यापारी घर नहीं आया तो परिजनों ने थाना नाई की मंडी में गुमशुदगी की तहरीर दी। देर रात पुलिस ने फोन कर बताया कि, अछनेरा में रायभा-बिचपुरी रेलवे लाइन पर बुरहान का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। आधार कार्ड से बुरहान की पहचान हुई। बेटे बुरहान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। ससुर मोहम्मद सोहेल का आरोप है कि, बुरहान की हत्या हुई है। बुरहान को किसी ने फोन करके घर से बुलाया था। वह रोजाना स्कूटर से दुकान पर जाते थे। शुक्रवार को वह पैदल ही निकले थे। पैदल कोई अछनेरा तक कैसे पहुंच सकता है। सवाल यह भी है कि, उनका मोबाइल दोपहर में ही बंद हो गया था। जबकि शव रात में मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed