Agra Roadways: होली पर दिल्ली, जयपुर, लखनऊ समेत कई शहरों के लिए रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसें, सुहाना होगा सफर

UP Roadways: सात और आठ मार्च को होली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। होली पर घर आने और जाने वाले लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। इस बार त्योहार पर यात्रियों को रोडवेज बस फटाफट मिलेगी। स्टाफ की छुट्टी रद्द करने के साथ बसों के अतिरिक्त फेरे भी बढ़ाए गए हैं। बस स्टेशन से बस पकड़ने को लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है।

होली पर सुहाने सफर के लिए रोडवेज तैयार

मुख्य बातें
  • होली पर यात्रियों के लिए बड़ी राहत, सफर होगा सुहाना
  • परिवहन निगम 12 मार्च तक चलाएगा 200 अतिरिक्त बसें
  • दिल्ली-जयपुर और लखनऊ समेत कई जिलों के लिए मिलेगी सेवा

UP Roadways: होली के पर्व पर यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए यूपी परिवहन विभाग 12 मार्च तक अलर्ट मोड पर काम करेगा। होली पर यूपी रोडवेज ने दिल्ली, जयपुर, लखनऊ समेत कई शहरों के लिए अतिरिक्त बसों के संचालन का एलान किया है। इसके अलावा रेलवे ने भी होली स्पेशल के साथ कई ट्रेनों में कोच बढ़ाकर और बुकिंग विंडो पर रेलकर्मियों की संख्या बढ़ाकर पूरे इंतजाम किए हैं। रोडवेज स्टाफ के अवकाश 12 मार्च तक रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान अनुबंधित बसों का संचालन जरूरी रखने के भी निर्देश दिए हैं। बसों का संचालन नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।

संबंधित खबरें

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल के अनुसार, होली पर यात्रियों का लोड 30-40 फीसदी तक बढ़ जाता है। आगरा परिक्षेत्र से दिल्ली, जयपुर, लखनऊ समेत कई शहरों से यात्रियों को होली से पहले घर लाने और होली के बाद वापस पहुंचाने के लिए 200 से ज्यादा अतिरिक्त बसों को चलाने का फैसला लिया है।

संबंधित खबरें

आगरा से यहां के लिए संचालित होंगी रोडवेज की बसेंरोडवेज के अनुसार, 12 मार्च तक ईदगाह डिपो की 89 बसें राजधानी दिल्ली के सराय काले खां और आनंद विहार के लिए संचालित होंगी। ताज डिपो की 76 बसें सराय काले खां बस अड्डे से आगरा के लिए 14, वाया नोएडा छह, इटावा के लिए चार, कानपुर के लिए छह बसों का संचालन होगा। आगरा फोर्ट डिपो की सराय काले खां बस अड्डे से आठ, आनंद विहार बस अड्डे से वाया आगरा लखनऊ के लिए छह और कानपुर के लिए आठ बसें संचालित होंगी। फोर्ट डिपो की ही छह बसें जयपुर के लिए चलेंगी। इसके अलावा गोरखपुर-सोनौली के लिए आठ बसें चलेंगी। फाउंड्री नगर डिपो की 50 बसें लखनऊ, मेरठ, बरेली, मैनपुरी, दिल्ली और देहरादून के लिए चलेंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed