Agra Traffic Diversion: होली और शब-ए-बारात पर आगरा में भारी वाहनों की शहर में 'नो एंट्री', पढ़ें रूट डायवर्जन
Agra Route Diversion: होली और शब ए बारात का त्योहार एक ही दिन होने के वजह से आगरा में रूट डायवर्जन किया गया है। शहर में भारी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आठ मार्च को सुबह आठ बजे तक यह व्यवस्था लागू रहेगी। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद ने इस बारे जानकारी दी है।
आगरा में होली और शब ए बारात पर रहेगा रूट डायवर्ट
- होली और शब ए बारात पर आगरा में रहेगा रूट डायवर्ट
- आगरा शहर में होगी भारी वाहनों की नो एंट्री
- आठ मार्च को सुबह आठ बजे तक लागू रहेगी व्यवस्था
Agra
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अरुण चंद के अनुसार, यातायात पुलिस के साथ ही थाना पुलिस की डयूटी लगाई है। भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए संबंधित थाना प्रभारी, टीआई, टीएसआई, चौकी प्रभारी और सिपाही की जिम्मेदारी तय की गई है।
साल 2007 के बाद लागू हुई व्यवस्थाआपको बता दें कि वर्ष 2007 में शब-ए-बारात का पर्व अगस्त में था। सुबह करीब चार बजे एक सड़क हादसा हुआ था। इसमें बाइक सवार तीन युवकों की जान चली गई थी। ट्रक ने तीनों को कुचल दिया था। इसके बाद आगरा के एमजी रोड पर वाहनों की होली जली थी। सुबह होते-होते ही सांप्रदायिक दंगे का रूप ले लिया गया था। पांच थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। उसके बाद से शब-ए-बारात पर डायवर्जन प्लान लागू होने लगा है।
सात मार्च से भारी वाहनों की शहर में होगी नोएंट्रीशब-ए-बारात के मद्देनजर सात मार्च की शाम चार बजे से भारी वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सेंट जोंस चौराहे से कलक्ट्रेट तिराहे तक और सुभाष पार्क से पचकुइयां तक सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह रास्ता सिर्फ पैदल के आगमन में लिए खुला रहेगा। सेंट जोंस चौराहे पर पुलिस का बैरियर लगा दिया जाएगा। इसके अलावा, वाहनों को लोहामंडी और रघुनाथ सिनेमा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ग्वालियर की ओर से आने वाले भारी वाहन रोहता नहर से एकता चौकी तोरा से होते हुए इनर रिंग रोड से निकाले जाएंगे। इनररिंग रोड होकर वाहन अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे। इसके अलावा, फतेहपुर सीकरी की ओर से आने वाले भारी वाहन पथौली नहर से रुनकता होकर निकाले जाएंगे। नेशनल हाईवे-19 पर यातायात अबुल उलाह कट के पास धीमी गति से निकाले जाएंगे। एनएच-19 से कोई भी भारी वाहन शहर में एंट्री नहीं करेगा। यातायात में परिवर्तन सात मार्च की शाम चार बजे से आठ मार्च की सुबह आठ बजे तक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
बाहरी रूट पर डायवर्जनफिरोजाबाद से ग्वालियर और जयपुर की ओर जाने वाले वाहन रुनकता से दक्षिणी बाईपास होकर निकाले जाएंगे। अलीगढ़ से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली से मुड़ी चौराहा होते हुए एत्मादपुर पर नेशनल हाईवे-19 तक आएंगे। ग्वालियर/ जयपुर से अलीगढ़ की ओर जाने वाले सभी वाहन दक्षिणी बाईपास से एकता चौकी, तोरा चौकी और इनररिंग रोड से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर निकाले जाएंगे। फतेहाबाद रोड और शमशाबाद रोड से आने वाले भारी वाहन नगर क्षेत्र में ना आकर रिंग रोड से अपने गंतव्य के लिए जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आ गई डेट, इस दिन खुलेगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे! उद्घाटन के साथ हो सकता है PM मोदी का रोड शो
Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा में रजाई के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख
अब बेझिझक लें EV, चार्ज करने की नहीं होगी चिंता; ग्रेटर नोएडा में बनाए जाएंगे 15 चार्जिंग स्टेशन
पुलिस ने दिल्ली-मेरठ रोड पर थूक लगाकर रोटी बनाने वालों पर कार्रवाई, नाज होटल का मालिक गिरफ्तार
संगम नगरी में पीएम मोदी, कुंभ SahAIyak चैटबॉक्स सहित 7000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited