अब जाम में नहीं जाएगी मरीज की जान, Agra ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस के लिए बनाएगी ग्रीन कॉरिडोर, बस इस नंबर पर करें कॉल

Agra News: आगरा में ट्रैफिक पुलिस जाम की स्थिति में एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाएगी। इसके लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके मरीज को ले जाने के रूट की जानकारी साझा करनी होगी।

Ambulance

आगरा में अब जाम में नहीं फंसेगी एंबुलेंस (फोटो साभार - ट्विटर)

Green corridor for ambulance in Agra: आगरा में अब ट्रैफिक जाम के कारण किसी मरीज को अपनी जान गंवानी नहीं पड़ेगी। ऐसा कई बार हुआ है कि सड़क पर ट्रैफिक जाम के चलते एंबुलेंस रास्ते में ही फंस जाती है। जिसके कारण मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते। जिसके चलते कई बार मरीजों की जान भी चली जाती है, लेकिन अब आगरा में मरीजों और उनके परिजनों को ऐसी परेशानी नहीं झेलने पड़ेगी, क्योंकि उन्हें अस्पताल पहुंचने में अब देरी नहीं होगी। अब एक फोन करने पर ही ट्रैफिक पुलिस एंबुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाएगी और एंबुलेस के लिए रास्ता खाली कराएगी। यह सुविधा पूरे शहर में मिलेगी। अगर कोई बीमार व्यक्ति किसी अन्य वाहन से अस्पताल जा रहा है, तो उसे भी जरूरत के आधार पर यह सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा रोड एक्सीडेंट होने पर घायलों की जान बचाने में भी काम आएगी।

इस नंबर पर फोन करके पाएं सुविधा

एंबुलेंस के ट्रैफिक जाम में फंसने से बचाने के लिए आगरा में नई पहल की गई है। एसीपी यातायात अरीब अहमद ने बताया कि सैटेलाइट के माध्यम से पूरे शहर में एंबुलेंस और मरीजों के लिए यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम के नंबर 9454457886 पर फोन कॉल करना होगा और अस्पताल जाने वाले रूट की जानकारी देनी होगी। साथ ही अपनी लोकेशन भी शेयर करनी होगी। जिसके बाद सेटेलाइट से वाहन की लोकेशन देखी जाएगी और सीसीटीवी कैमरों से मरीज को ले जाने वाले रूट पर नजर रखी जाएगी। चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी वायरलैस के माध्यम से इसकी जानकारी दी जाएगी और रेड लाइट को ग्रीन लाइट में बदलकर वाहनों को आगे बढ़ाकर रास्ता साफ किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - Kidney कलंक कथा : 24 लाख में डील, डोनर को 4 लाख और बाकी एजेंट्स की जेब में

निजी वाहनों से मरीज को ले जाने की सुविधा

एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा पुलिस लाइन स्थित ट्रैफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से मरीजों को दी जाएगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर निजी वाहनों से भी मरीजों को ले जाने की सुविधा दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited