UP School & Colleges Closed: सर्दी का कहर जारी, बंद हुए उत्तर प्रदेश में इस शहर के स्कूल

UP Agra School & Colleges Closed News Today in Hindi: उत्तर भारत में इस समय शीतलहर जारी है, जिसके कारण स्कूल बंद होने लगे हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से सिर्फ स्कूल ही नहीं व्यवस्थाएं भी ठप्प होने लगी हैं। इसी के चलते आगरा में नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।

बंद हुए उत्तर प्रदेश में इस शहर के स्कूल

Agra School & Colleges Closed News: कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की वजह से स्कूल बंद होने लगे हैं। इस शीतलहर की वजह से सड़कों पर लोग कम निकल रहे हैं, ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए तेज तर्रार निर्णय लिए जा रहे हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बाद अब आगरा में भी स्कूल को बंद कर दिया गया है।

संबंधित खबरें

6 से नीचे गया तापमान

स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए आए दिन खबरें आ रही हैं, यूपी के आगरा में सर्दी का सितम इस कदर जारी है कि तापमान 6 से नीचे चला गया है। आगरा, लखनऊ समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम एकदम पलट चुका है, इस कंपा देने वाली सर्दी में बच्चों के साथ साथ बड़ों का भी जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। एक तरफ शीतलहर कहर ढा रही है, दूसरी ओर घना कोहरा गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है।

संबंधित खबरें

जिलाधिकारी का निर्णय

भयंकर ठंक को देखते हुए आगरा के जिलाधिकारी ने तत्काल रूप से फैसला लेते हुए स्कूली बच्चों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें, इस निर्णय के तहत आगरा में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूलों को दो दिन तक बंद रखा जाएगा। हालांकि दो दिनों का अवकाश अभी अस्थाई है, स्थिति को देखते हुए अवकाश को बढ़ाया भी जा सकता है। आगरा में पढ़ रहे बच्चों को अब 29 दिसंबर या इसके बाद से ही स्कूल जाना होगा। यदि इस बीच कोई और आधिकारिक खबर आती है तो आपको टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल पर अपडेट कर दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed