होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

तीन एक्सप्रेसवे से लैस होगी ताजनगरी, इन शहरों से आगरा का सफर होगा आसान

आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद आगरा यूपी का पहला ऐसा शहर बनेगा, जहां से तीन एक्सप्रेसवे गुजरेंगे। इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से गंगा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को वाया लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से भी कनेक्टिविटी मिलेगी।

ExpresswayExpresswayExpressway

आगरा से गुजरेंगे तीन एक्सप्रेसवे

Expressways in Agra: आगरा उत्तर प्रदेश का पहला तीन एक्सप्रेसवे वाला शहर बनने वाला है। केंद्रीय कैबिनेट ने आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे को मंजूदी दे दी है। इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद आगरा शहर से तीन एक्सप्रेसवे गुजरेंगे। आगरा से नोएडा तक यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा से लखनऊ तक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पहले ही बन चुका है। इसके अलावा अमृतसर कोलकाता कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर भी प्रस्तावित है। आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे के जरिए गंगा एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को वाया लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी मिलेगी। जिससे विकास के नए मार्ग खुलेंगे।

ये भी पढ़ें - Bihar Four Lane Highway: बिहार में आने वाली है रफ्तार की बयार, बनने वाले हैं 5 नए हाईटेक हाईवे

साल 2012 में 4-लेन यमुना एक्सप्रेसवे ने नोएडा और आगरा शहर को कनेक्ट किया था। यह यूपी का पहला हाईस्पीड एक्सप्रेसवे भी था। जिसके बाद 2016 में 6-लेन आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तैयार हुआ। यह यूपी का पहला सबसे लंबा छह लेन का एक्सप्रेसवे था। अब छह लेन का आगरा-ग्वालियर एक्सप्रेसवे बनने वाला है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) आगरा शहर को दो नए एक्सप्रेसवे से भी लिंक करेगा।

End Of Feed