घरवाली ने पहले बाहरवाली से कराई पति की शादी, अब इस शिकायत के साथ पहुंची थाने

आगरा से हाल ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता ने अपने पति पर यह गंभीर आरोप लगाए हें। जबकि पति की दूसरी शादी खुद पहली पत्नी ने कराई थी और अपने घर के पास ही किराये पर कमरा भी दिलाया था। आइए जानते हैं क्या है विवाद की वजह-

दूसरी पत्नी को ज्यादा समय देने पर थाने पहुंची महिला

Agra: आगरा के यमुनापार क्षेत्र से हाल ही एक मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप ये है कि उसका पति अब उसे कम समय देता है, जबकि अपनी दूसरी पत्नी के साथ वह ज्यादा समय बिताता है। जिससे परेशान होकर वह अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई और थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत कर दी। शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। लेकिन, वहां काउंसलर के समाझाने के बाद भी दोनों के बीच सुलह नहीं हई।

4 साल पहले हुई थी शादी

दरअसल, मामला यह है कि चार साल पहले महिला की शादी हुई थी। शादी के बाद पति की एक पुरानी दोस्त है, उसके संबंध हो गए। पहली पत्नी को जब इस बात का पता चला तो उसने बच्चों के भविष्य के लिए बाहर वाली से अपने पति की शादी करा दी और अपने ही घर के पास किराए पर एक मकान भी दिला दिया। तीनों के बीच यह तय हुआ था कि पति तीन-तीन दिन करके दोनों के साथ रहेगा। आपस में इस बात को लेकर रजामंदी भी हो गई। कुछ दिनों तक सब ठीक भी चला। लेकिन बाद में पति दूसरी पत्नी को ज्यादा समय देने लगा।

End Of Feed