Air Pollution in Agra: धुंध की गुबार में ताजनगरी, मानकों की अनदेखी करने वालों पर लगा तगड़ा जुर्माना
आगरा में वायु प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी परत छा गई है। ऐसे में मानको की अनदेखी करने वालों से जुर्माना राशि वसूली जा रही है। मंगलवार को ऐसे लापरवाह लोगों पर 4 लाख 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
आगरा में वायु प्रदूषण
आगरा: ताजनगरी आगरा इस समय प्रदूषण की गिरफ्त में है। यहां प्रदूषण के मानकों की जमकर धज्यियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं, प्रदूषण मानकों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ डीएम ने सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। लिहाजा, मंगलवार को एसीएम और नगर निगम की टीम ने व्यापक तौर पर कार्रवाई की हैं। अब तक जांच टीम ने लापरवाह लोगों पर 4 लाख 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।
ताजनगरी में वायु प्रदूषणदिल्ली-एनसीआर और कई शहरों के अलावा आगरा भी प्रदूषण का दंश झेल रहा है। पिछले कई दिनों से ताजनगरी में धुंध की चादर छाई है। रविवार-सोमवार को स्थिति बेहद भयावह थी। चूंकि, ताजमहल के दीदार को आये पर्यटकों को ताज व्यू प्वाइंट और मेहताब बाग से मुहब्बत की निशानी नजर नहीं आई। सुबह 10 बजे तक जीरो विजिबिलिटी थी। ऐसे में आगरा के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने अधिकारियों को शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने, संबंधित अधिकारियों से निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने के लिये कहा है। इसके अतिरिक्त प्रदूषण मानकों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना ठोकने का सख्त निर्देश दिया।
पर्यटकों का मोह भंग
वहीं, टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि प्रदूषण के बीच यह पर्यटकों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने, बताया कि अमेरिका के चार पर्यटकों ने ताजमहल देखने के बाद आगरा में अन्य स्मारकों का दौरा रद्द कर दिया क्योंकि वे इसे ठीक से नहीं देख सके।
दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल
आपको बता दें कि बुधवार की सुबह दिल्ली में AQI 416, नोएडा में 382, गुरुग्राम में 368, फरीदाबाद में 390 और गाजियाबाद में 379 दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में लगातार हवा में जहर घुलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।आगरा में वायु प्रदूषण से प्रदूषण से बिगड़ते हालात पर डीएम सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
वहीं, दिल्ली-एनसीआर खतरनाक हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर नोएडा प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से लेकर 9वीं तक के स्कूलों में 10 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि, ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 10वीं से 12वीं तक छात्र रोजाना की तरह स्कूल जाते रहेंगे। वहीं, दिल्ली में सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ संचालित करने का फैसला लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited