Air Pollution in Agra: धुंध की गुबार में ताजनगरी, मानकों की अनदेखी करने वालों पर लगा तगड़ा जुर्माना

आगरा में वायु प्रदूषण की वजह से धुंध की मोटी परत छा गई है। ऐसे में मानको की अनदेखी करने वालों से जुर्माना राशि वसूली जा रही है। मंगलवार को ऐसे लापरवाह लोगों पर 4 लाख 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

आगरा में वायु प्रदूषण

आगरा: ताजनगरी आगरा इस समय प्रदूषण की गिरफ्त में है। यहां प्रदूषण के मानकों की जमकर धज्यियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं, प्रदूषण मानकों का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ डीएम ने सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। लिहाजा, मंगलवार को एसीएम और नगर निगम की टीम ने व्यापक तौर पर कार्रवाई की हैं। अब तक जांच टीम ने लापरवाह लोगों पर 4 लाख 25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है।

ताजनगरी में वायु प्रदूषणदिल्ली-एनसीआर और कई शहरों के अलावा आगरा भी प्रदूषण का दंश झेल रहा है। पिछले कई दिनों से ताजनगरी में धुंध की चादर छाई है। रविवार-सोमवार को स्थिति बेहद भयावह थी। चूंकि, ताजमहल के दीदार को आये पर्यटकों को ताज व्यू प्वाइंट और मेहताब बाग से मुहब्बत की निशानी नजर नहीं आई। सुबह 10 बजे तक जीरो विजिबिलिटी थी। ऐसे में आगरा के डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने अधिकारियों को शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया। उन्होंने, संबंधित अधिकारियों से निर्माण स्थलों पर पानी का छिड़काव करने के लिये कहा है। इसके अतिरिक्त प्रदूषण मानकों की अनदेखी करने वालों पर जुर्माना ठोकने का सख्त निर्देश दिया।

पर्यटकों का मोह भंग

वहीं, टूरिज्म गिल्ड ऑफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कहा कि प्रदूषण के बीच यह पर्यटकों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने, बताया कि अमेरिका के चार पर्यटकों ने ताजमहल देखने के बाद आगरा में अन्य स्मारकों का दौरा रद्द कर दिया क्योंकि वे इसे ठीक से नहीं देख सके।

दिल्ली-एनसीआर का हाल बेहाल

आपको बता दें कि बुधवार की सुबह दिल्ली में AQI 416, नोएडा में 382, गुरुग्राम में 368, फरीदाबाद में 390 और गाजियाबाद में 379 दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली-NCR में लगातार हवा में जहर घुलने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।आगरा में वायु प्रदूषण से प्रदूषण से बिगड़ते हालात पर डीएम सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

End Of Feed