Air Pollution in Agra: धुंध की चादर में खोया ताज, दीदार को तरसे पर्यटक

Air Pollution in Agra- ताजनगरी आगरा में धुंध छाई हुई है। सोमवार को मुहब्बत की निशानी ताज देखने पहुंचे पर्यटकों को निराशा हाथ लगी। मेहताब बाग और ताज व्यू प्वाइंट से ताजमहल गायब नजर आया।

धुंध में गायब हुआ ताज महल

आगरा: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में प्रदूषण लगातार मुश्किलें पैदा करता जा रहा है। अब प्रदूषण की टेढ़ी नजर ताजमहल पर पड़ गई है। सोमवार की सुबह से ही आगरा में स्मॉग का असर देखा जा रहा है। इसकी वजह से ताजमहल का दीदार करने आए पर्यटकों को ताज स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा है। हालात ये हैं कि एंट्री गेट से भी ताजमहल दिखाई नहीं दे रहा है। वहीं, डायना सीट पर बैठकर फोटो खिंचाने वाले पर्यटकों के फोटो से ताजमहल गायब है। इससे पर्यटक खासा परेशान दिखे। सोमवार सुबह करीब 10 बजे तक ताजमहल पर विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई।

संबंधित खबरें

खतरनाक श्रेणी में एक्यूआई

संबंधित खबरें

पिछले दो दिनों से ताजनगरी में एयर क्‍वॉलिटी इंडेक्‍स (एक्यूआई) का स्तर गिर रहा है। हालांकि, सुबह 10 बजे के बाद कुछ धुंध छंटती हुई नजर आती है, लेकिन शाम ढलते ही विजिबिलिटी फिर जीरो पर पहुंच जाती है। रविवार शाम करीब 4.45 बजे ही धुंध का असर दिखाई देने लगा। रविवार को ताजमहल देखने आए पर्यटकों को ताज का दीदार नहीं हो पा रहा था। ताज को देखने के लिए मुख्य गुंबद तक जाना पड़ रहा था। लोगों को डायना सीट पर फोटो खिंचाने में भी ताज नजर नहीं आया।

संबंधित खबरें
End Of Feed