Aligarh: इस मुस्लिम परिवार ने स्थापित की मां दुर्गा की मूर्ति, कहा- फतवे से डर नहीं
Aligarh Muslim Family: अलीगढ़ में मुस्लिम परिवार ने मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित किया और नवरात्रि का व्रत रखा। परिवार ने कहा कि हम हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म मानते हैं और देश की चैन ओ अमन के लिए भगवान और अल्लाह दोनों की इबादत करते हैं और फतवों से नहीं डरते हैं।
मुस्लिम परिवार ने मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की, रखा व्रत।
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ के एक मुस्लिम परिवार ने नवरात्रि के लिए अपने घर में मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की है, इस दौरान मुस्लिम परिवार ने सनातन धर्म के अनुसार मां दुर्गा की पूजा करते हुए दुर्गा पाठ किया और आरती की। परिवार ने नवरात्रि के लिए व्रत भी रखे हैं।
मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की और रखा व्रत
इस मुस्लिम परिवार ने कहा कि हम हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्म मानते हैं और देश की चैन ओ अमन के लिए भगवान और अल्लाह दोनों की इबादत करते हैं और अगर मुझे हिंदू धर्म की पूजा पाठ करने से कोई रोकता हैं या फतवे जारी करता है तो हमे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और हम अल्लाह और भगवान को मानते रहेंगे। वहीं इस दौरान मुस्लिम परिवार ने पुष्प वर्षा के साथ मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की और पूजा अर्चना करते हुए व्रत भी रखें हैं।
रूबी आसिफ खान पर हुए हैं जानलेवा हमले
आपको बता दें कि मूर्ति स्थापित करने वाले मुस्लिम परिवार से संबंध रखने वाली महिला रूबी आसिफ खान भारतीय जनता पार्टी का जयगंज महिला मोर्चा की मण्डल उपाध्यक्ष हैं, आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से रूबी आसिफ खान गणेश चतुर्थी पर गणेश प्रतिमा स्थापित करती हैं, नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर व्रत भी रखती हैं। यही कारण है कि पूर्व में कई बार रूबी आसिफ खान पर जानलेवा हमले हो चुके हैं।
कई दिग्गज मौलानाओं द्वारा उन पर फतवे भी जारी किए गए हैं, हालांकि पूर्व में कई बार रूबी पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनको पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी। रूबी आसिफ खान का कहना है कि इस मुल्क में हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखने के साथ मुल्क में चैन ओ अमन की दुआ करती हैं, यही कारण है कि वह ईश्वर और अल्लाह दोनों को मानती हैं और दोनों की ही इबादत करती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited