आगरा में MiG-29 फाइटर जेट हुआ क्रैश, गिरते ही बना आग का गोला; देखें एक्सक्लूसिव Video

Army Aircraft Crash, Agra, Exclusive Video, Agra Aircraft Crash, Aircraft Crash Video

आगरा में सेना का विमान क्रैश

आगरा में आज यानी सोमवार 4 नवंबर को भारतीय सेना का एक विमान MiG-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना का विमान क्रैश होकर जमीन पर गिरा और गिरते ही इसमें आग लग गई। विमान में मौजूद दोनों पायलटों ने कूदकर जान बचाई।

सेना का यह विमान आगरा में कागारौल के गांव सोनिगा के पास खाली खेत में क्रैश हुआ। गनीमत रही कि विमान खाली खेत में गिरा और जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

आगरा में जो विमान क्रैश हुआ है वह MiG-29 फाइटर जेट है। विमान के क्रैश होने से पहले पायलट इससे कूद गए। इस फाइटर जेट ने पंजाब के आदमपुर से आगरा के लिए उड़ान भरी थी। विमान ने एक्सरसाइज के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन यह हादसे का शिकार हो गया। इस संबंध में अभी और अधिक जानकारी का इंतजार है। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर दे दिए गए हैं।

End Of Feed