आगरा में MiG-29 फाइटर जेट हुआ क्रैश, गिरते ही बना आग का गोला; देखें एक्सक्लूसिव Video
Army Aircraft Crash, Agra, Exclusive Video, Agra Aircraft Crash, Aircraft Crash Video
आगरा में सेना का विमान क्रैश
आगरा में आज यानी सोमवार 4 नवंबर को भारतीय सेना का एक विमान MiG-29 फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उत्तर प्रदेश के आगरा में सेना का विमान क्रैश होकर जमीन पर गिरा और गिरते ही इसमें आग लग गई। विमान में मौजूद दोनों पायलटों ने कूदकर जान बचाई।
सेना का यह विमान आगरा में कागारौल के गांव सोनिगा के पास खाली खेत में क्रैश हुआ। गनीमत रही कि विमान खाली खेत में गिरा और जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।
आगरा में जो विमान क्रैश हुआ है वह MiG-29 फाइटर जेट है। विमान के क्रैश होने से पहले पायलट इससे कूद गए। इस फाइटर जेट ने पंजाब के आदमपुर से आगरा के लिए उड़ान भरी थी। विमान ने एक्सरसाइज के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन यह हादसे का शिकार हो गया। इस संबंध में अभी और अधिक जानकारी का इंतजार है। रक्षा अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के ऑर्डर दे दिए गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Digpal Singh author
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited