Army Fake Sergeant: आगरा में सेना का फर्जी हवलदार अरेस्ट, 50 हजार में अग्निवीर में नौकरी दिलाने की दे रहा था गारंटी
Army Fake Sergeant: आगरा में अग्निवीर परीक्षा के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। शातिर अग्निवीर परीक्षा के दौरान एकलव्य स्टेडियम के बाहर सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था। अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये में भर्ती कराने का झांसा दे रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर आगरा की सदर थाना पुलिस ने शातिर को पकड़ा।
सेना का फर्जी हवलदार अरेस्ट
मुख्य बातें
- आगरा में अग्निवीर परीक्षा के दौरान सेना का फर्जी हवलदार अरेस्ट
- 50 हजार में अग्निवीर में नौकरी दिलाने का दे रहा था झांसा
- पुलिस ने शातिर ठक को दबोचा, वर्दी समेत काफी सामान बारामद
Army Fake Sergeant: ताजनगरी आगरा में रविवार को अग्निवीर परीक्षा के दौरान पुलिस ने शातिर ठग को अरेस्ट किया है। आरोपी सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था। साथ ही अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये में भर्ती कराने का झांसा देकर ठगने का प्रयास कर रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस के इनपुट पर आगरा की सदर थाना पुलिस ने शातिर को मौके से गिरफ्तार लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। आपको बता दें कि आगरा के एकलव्य स्टेडियम में अग्निवीर की लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ था। यहां 12 जिलों के अभ्यर्थियों का सेंटर था। 3500 अभ्यर्थी यहां परीक्षा देने के लिए एक दिन पहले ही आ गए थे।
परीक्षा के समय एक युवक सेना की वर्दी पहनकर घूम रहा था। शातिर खुद को सेना में हवलदार बता रहा था। शातिर का कहना था कि उसकी ड्यूटी अग्निवीर परीक्षा में लगी है। वह 50 हजार रुपये देने पर नौकरी लगवा सकता है। आरोपी ने लोगों को झांसा देने के लिए सेना की वर्दी पहने हुए अपनी कई तस्वीर भी दिखाई।
आर्मी इंटेलिजेंस ने पहले ही पुलिस को कर दिया था अलर्टशातिर वहां मौजूद लोगों को भरोसा दिलाना चाहता था कि उसकी ड्यूटी अग्निवीर परीक्षा में लगी हुई है। उसका कहना था कि लिखित परीक्षा से लेकर नौकरी में जॉइनिंग कराने तक जिम्मेदारी उसकी है। इसकी एवज में वह पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। आर्मी इंटेलिजेंस ने पहले ही सदर थाना पुलिस को शातिर ठग के बारे में अलर्ट किया था। पुलिस को जानकारी दी थी कि एक युवक सेना की वर्दी पहनकर परिसर के बाहर घूम रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
एक सेना की वर्दी समेत कई सामान मिलेस्टेडियम के बाहर शातिर ठग वर्दी में लोगों से बात कर रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की। वह पुलिस के सवालों पर कन्नी काटने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके से ही अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में शातिर ने अपना नाम मयंक विमल बताया है। आरोपी आगरा के क्वारी गांव का निवासी है। शातिर ठग के पास से आईडी कार्ड, एक आधार कार्ड, नौ रंगीन फोटो, एक सेना की वर्दी, एक एटीएम कार्ड, एक बैंक की पासबुक (आर्मी यूनिफार्म में), एक रसीद मिलिट्री टेलर्स, एक राष्ट्रीय ध्वज का मोनोग्राम, एक मोनोग्राम कपड़ा और एक मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ है। डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ चल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited