वृंदावन दर्शन करने में अब नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन लेकर आ रही ये योजना
वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भीड़ से बाहर होकर आसानी से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें मंदिर परिसर से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन निशुल्क ही कराया जाएगा।
बांके बिहारी के दर्शन हुए आसान (फोटो साभार - ट्विटर)
- दर्शन के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन
- मंदिर में ऑफलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
- भीड़ से अलग कर सकेंगे दर्शन
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। श्रद्धालुओं को अब बांके बिहारी के दर्शन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, वे आसानी से भीड़ से अलग होकर भगवान के दर्शन कर सकते है। इसके लिए उन्हें मंदिर में अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद वे भीड़ से दूर अलग रास्ते से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर प्रशासन सुलभ दर्शन के लिए इस योजना पर काम कर रहा था, अब यह योजना स्थाई रूप से लागू कर दी गई है।
ट्रायल योजना
वृंदावन में देश-विदेश से लोग बांके बिहारी के मंदिर में दर्शन के लिए आते है। ऐसे में यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आती है जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मंदिर प्रशासन के साथ ही श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। ऐसी स्थितियों को देखते हुए मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के आदेश पर रजिस्ट्रेशन से दर्शन कराने के लिए ट्रायल बेस पर नगर निगम के जोनल कार्यलय में पटल को खोला गया था, लेकिन इसके बावजूद पंजीकृत श्रद्धालु भीड़ में ही दर्शन कर पा रहे थे। जिसके बाद इस पटल को बंद कर दिया गया। अब पर्यटक सुविधा केंद्र यानी टीएफसी पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है।
संबंधित खबरें
भीड़ से अलग होंगे दर्शन
नई योजना के तहत दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के टीएफसी पर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। इसका कोई भी चार्ज नही लिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाते हुए बांके बिहारी के दर्शन कराए जाएंगे। पंजीकृत श्रद्धालुओं के लिए अलग से रास्ता भी बनाया जाएगा। यह योजना 17 अक्टूबर को केंद्र के उद्घाटन के बाद शुरू हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के नतीजे आज; 9 बजे से आएंगे रुझान
Karhal Upchunav Result 2024 Live: करहल में चलेगी 'साइकिल' या खिलेगा 'कमल'; थोड़ी देर में सामने आएंगे रुझान
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सपा के गढ़ सीसामऊ को क्या झटक पाएगी भाजपा ? थोड़ी देर में आएंगे रुझान
Weather Updates: दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़का, दो दिनों में हल्की बारिश का अलर्ट; जानें आज का मौसम
Majhawan Upchunav Result 2024 Live: पिता की हार का बदला लेंगी ज्योति बिंद या फिर सुचिस्मिता मौर्य मारेंगी मोर्चा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited