वृंदावन दर्शन करने में अब नहीं होगी कोई परेशानी, प्रशासन लेकर आ रही ये योजना

वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु भीड़ से बाहर होकर आसानी से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें मंदिर परिसर से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन निशुल्क ही कराया जाएगा।

बांके बिहारी के दर्शन हुए आसान (फोटो साभार - ट्विटर)

मुख्य बातें
  • दर्शन के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन
  • मंदिर में ऑफलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
  • भीड़ से अलग कर सकेंगे दर्शन

वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। श्रद्धालुओं को अब बांके बिहारी के दर्शन के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा, वे आसानी से भीड़ से अलग होकर भगवान के दर्शन कर सकते है। इसके लिए उन्हें मंदिर में अपना ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिसके बाद वे भीड़ से दूर अलग रास्ते से भगवान के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर प्रशासन सुलभ दर्शन के लिए इस योजना पर काम कर रहा था, अब यह योजना स्थाई रूप से लागू कर दी गई है।

संबंधित खबरें

ट्रायल योजना

वृंदावन में देश-विदेश से लोग बांके बिहारी के मंदिर में दर्शन के लिए आते है। ऐसे में यहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आती है जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में मंदिर प्रशासन के साथ ही श्रद्धालुओं को भी परेशानी होती है। ऐसी स्थितियों को देखते हुए मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के आदेश पर रजिस्ट्रेशन से दर्शन कराने के लिए ट्रायल बेस पर नगर निगम के जोनल कार्यलय में पटल को खोला गया था, लेकिन इसके बावजूद पंजीकृत श्रद्धालु भीड़ में ही दर्शन कर पा रहे थे। जिसके बाद इस पटल को बंद कर दिया गया। अब पर्यटक सुविधा केंद्र यानी टीएफसी पर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की ओर से रजिस्ट्रेशन सेंटर बनाया गया है।

संबंधित खबरें

भीड़ से अलग होंगे दर्शन

संबंधित खबरें
End Of Feed