Top Restaurants in Agra for New Year: ये हैं आगरा के 10 बेस्ट रेस्टोरेंट, न्यू ईयर पर यहां प्लान करें पार्टी

Best Restaurants in Agra To Celebrate New Year: आप नए साल का जश्न मनाने आगरा जा रहे हैं और वहां पार्टी के लिए बेहतरीन रेस्टोरेंट तलाश रहे हैं तो हम आपकी मुश्किल आसान कर देते हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए आगरा में बेस्ट हैं ये 10 रेस्टोरेंट।

Best Restaurants in Agra for New Year: नया साल 2023 आने वाला है और 2022 विदा हो रहा है। हर कोई न्यू ईयर को अपने तरीके से सेलिब्रेट करने वाला है। Delhi- NCR के लोग आगरा वगैरह घूमने जाते हैं। अगर आप नए साल का जश्न मनाने आगरा जा रहे हैं और धमाकेदार पार्टी करना चाहते हैं तो वहां कई ऐसे बेहतरीन रेस्टोरेंट हैं जो आपकी न्यू ईयर शाम को यादगार बना देंगे। आज हम आपको न्यू ईयर पार्टी के लिए आगरा के बेस्ट 10 रेस्टोरेंट के बारे में बता रहे हैं।

संबंधित खबरें

1. जहांपनाह

आगरा का सदर बाजार कैंट एरिया में है और यह खानपान के लिए काफी मशहूर जगह है। सदर बाजार में जहांपनाह नाम का रेस्टोरेंट है जोकि अवध के पारंपरिक भोजन के खाने के लिए जाना जाता है। यहां कबाब, मटन दम बिरयानी और काठी रोल लाजवाब हैं।

संबंधित खबरें

2. देवीराम स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट

संबंधित खबरें
End Of Feed