Indian Railway: यात्रीगण ध्यान दें! अब रोजाना चलेगी लखनऊ इंटरसिटी, झांसी तक जाएगी ताज एक्सप्रेस
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। कोहरे की वजह से रद्द चल रही ट्रेनों का संसालन फिर से शुरू कर दिया है। पहले हफ्ते में पांच दिन चल रही लखनऊ इंटरसिटी अब रोजाना चलेगी। इसके साथ ही ताज एक्सप्रेस भी झांसी तक जाएगी। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।

भारतीय रेलवे ने यात्रियों को दी राहत
- होली से पहले रेल यात्रियों को बड़ी राहत
- अब रोजाना चलेगी लखनऊ इंटरसिटी
- झांसी तक जाएगी ताज एक्सप्रेस, कई ट्रेनों का स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, गाड़ी संख्या 12178/12180 लखनऊ इंटरसिटी अब रोजाना पटरियों पर दौड़ेगी। 28 फरवरी तक यह ट्रेन शनिवार/रविवार को नहीं चलती थी। इसके अलावा, गाड़ी संख्या 12279/12280 ताज एक्सप्रेस को नई दिल्ली से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी तक चला दिया है। बीते तीन माह से ताज एक्सप्रेस नई दिल्ली से ग्वालियर तक ही संचालित की जा रही थी।
आगरा कैंट से चलेगी हावड़ा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेसउधर, हावड़ा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस तीन मार्च से आगरा कैंट से संचालित हो गई है। तीन माह से ट्रेन मथुरा से हावड़ा के बीच चल रही थी। ऐसे ही मथुरा जंक्शन-हावड़ा के बीच चल रही ट्रेन छह मार्च से आगरा कैंट से चलेगी। गाड़ी संख्या 12319/12320 आगरा छावनी-कोलकाता-आगरा छावनी एक्सप्रेस भी एक मार्च से आगरा कैंट से चल रही है।
निवाड़ी स्टेशन पर रूकेगी महाकौशलइसके अलावा, भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई गाड़ियों का कुछ स्टेशनों पर ठहराव बढ़ा दिया है। गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस का पांच मार्च से और गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस का सात मार्च से ग्वालियर स्टेशन पर ठहराव तय किया गया है। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 12189/12190 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस का पांच मार्च से निवाड़ी स्टेशन पर ठहराव होगा। दोनों ट्रेनों में यात्री अब ग्वालियर और निवाड़ी स्टेशन की टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। यह जानकारी पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के ठहराव की मांग लंबे समय से हो रही थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Kerala Rain Alert: केरल में मूसलाधार बारिश, समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें; एंट्री लेने को रेडी मानसून

UP में भी दाखिल हुआ कोरोना, गाजियाबाद में चार COVID-19 पॉजिटिव मिले

Delhi NCR में कोरोना ने फिर मारी एंट्री, JN.1 वायरस कितना खतरनाक? अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी

Delhi: पत्नी के साथ मिलकर ही ली थी पत्नी के ब्वायफ्रेंड की जान, पुलिस ने ऐसे सुलझाया मामला

कहीं आंधी-बारिश का अलर्ट, कहीं गर्मी से तपेगी धरती; जानें अपने शहर का वेदर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited