हम पांच बार के विधायक हैं, नीचे बैठें क्या? सरकारी कार्यक्रम में मंच पर सीट नहीं मिलने पर भड़के BJP विधायक

केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार को आगरा के एक होटल में ईज ऑफ लिविंग कार्यक्रम से संबंधित पंचायत सम्मेलन शुरू होने वाला था। यहीं पर ये पूरा हंगामा शुरू हुआ।

BJP MLA

बीजेपी विधायक बिगड़े

BJP MLAs Angry Over Seat: आगरा में पंचायती राज विभाग के पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो विधायक मंच पर कुर्सी न मिलने के कारण भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया। केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग द्वारा सोमवार को आगरा के एक होटल में ईज ऑफ लिविंग कार्यक्रम से संबंधित पंचायत सम्मेलन शुरू होने वाला था। इसी बीच फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबू लाल और फतेहाबाद से पार्टी विधायक छोटे लाल वर्मा मंच पर कुर्सी नहीं मिलने पर नाराज हो गए।

विधायक चौधरी बाबू लाल और छोटे लाल वर्मा बिगड़े

मामला तब शुरू हुआ जब आगरा जिले की बाह सीट से भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी दी गई। यह देखकर विधायक चौधरी बाबू लाल और छोटे लाल वर्मा ने खुद को मंच पर आमंत्रित नहीं किये जाने का विरोध किया। उन्होंने पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक बाबू लाल ने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ये कौन सा तरीका है इन अधिकारियों का?

फतेहाबाद से विधायक छोटे लाल वर्मा ने कहा, हम पांच बार के विधायक हैं, नीचे बैठें क्या? उन्होंने कहा, इस सरकार में सबको बराबर सम्मान मिलना चाहिए। हालांकि, बाद में पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारियों ने माफी मांगी। उसके बाद दोनों विधायक कार्यक्रम के दौरान शांति से बैठे रहे। यह घटना राज्य के पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान तथा केंद्र और राज्य के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited