Agra News: शादी के घर में छाया मातम का माहौल, सिकंदरा हाईवे पर मिला आगरा के व्यापारी के बेटे का शव
Agra News: आगारा के कोतवाली के एक व्यापारी का बेटे तीन दिन से लापता था। व्यापारी के बेटा का शव आगरा-सिकंदरा हाईवे पर मिला। किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई थी।
लापता व्यापारी के बेटे का शव आगरा-सिकंदरा हाईवे पर मिला
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में रहने वाले व्यापारी के घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया। तीन दिन पहले लापता हुए व्यापारी का बेटे की मौत की खबर सामने आई है। बता दें कि व्यापारी के बेटा का शव आगररा-सिकंदरा हाईवे पर मिला है। जानकारी के अनुसार व्यापारी का बेटा 31 दिसंबर की शाम को बाजार जाने के लिए बोलकर निकला था और घर वापस ही नहीं आया।
अब उसके मौत की खबर सामने आई है। पुलिस ने आगरा-सिकंदरा हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आए युवक की पहचान की गई। पहचान में उसका नाम आकाश अग्रवाल बताया गया। इससे पता लगा कि ये युवक तीन दिन पहले लापता हुए व्यापारी का बेटा है।
संबंधित खबरें
लापता बेटे की आई मौत की खबर
आगरा के कोतवाली के सेठ गली निवासी संजीव अग्रवाल कांच के व्यापारी है और उनका बेटा 31 दिसंबर से लापता था। उनका 28 वर्षीय बेटा, जिसका नाम आकाश था घर से बाजार जाने के लिए कह कर निकला था। अधिक समय के बितने और उसके घर वक्स से वापस न आने के बाद उससे संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसने कुछ देर में घर लौटने की बात कही थी। उसके बाद से कॉल करने पर उसका फोन लगातार बंद आने लगा। किसी प्रकार की सूचना प्राप्त न होने पर परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई।
अज्ञात वाहन की चपेट में आया युवक
31 दिसंबर को घर से लापता होने के बाद पुलिस ने मार्केट और अन्य आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो आकाश की 8 घंटे की फुटेज प्राप्त हुई, जिससे पता लगा की वह शहर में ही घूम रहा था। बता दें कि उनके पास एक्टिवा थी, जिसका कोई पता नहीं है। सीसीटीवी फुटेज में आकाश कुछ परेशान नजर आ रहे थे। अब आधी रात को उनका शव सिकंदरा हाईवे के पर मिला। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई। लेकिन पुलिस को उनकी एक्टिवा अभी तक नहीं मिली है। इन सभी बिंदुओं को साथ में रखते हुए पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आकाश की 30 जनवरी को शादी होनी थी। आकाश की मृत्यु से शादी वाले इस घर में कोहराम मच गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
एमपी में अवैध बोरवेल की खुदाई, रोकने पर वन विभाग की टीम पर हमला; कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
Ghaziabad Fire: लोनी में बड़ा हादसा, कंचन पार्क कॉलोनी के घर में लगी भीषण आग, 4 लोगों की मौत
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited