आगरा एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

आगरा हवाई अड्डे पर बम होने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बताया गया था कि एयरपोर्ट के परिसर में बम रखा गया है।

Agra airport

फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश के आगरा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गहन खोजबीन की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आगरा के खेरिया में स्थित इस हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुविधा के साथ-साथ वायुसेना के लिए बेस स्टेशन के रूप में भी उपयोग किया जाता है।

हवाई अड्डा परिसर के शौचालय में बम होने की धमकी

सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि सोमवार करीब 11 बजकर 56 मिनट पर इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधक को ईमेल मिला कि हवाई अड्डा परिसर के शौचालय में बम रखा गया है।” उन्होंने बताया, “जैसे ही हमें सूचना मिली हमने सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और अन्य की मदद से परिसर की गहन जांच की लेकिन कुछ भी नहीं मिला।”

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया, “हमने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि ईमेल सीआईएसएफ (हवाई अड्डे पर सुरक्षा प्रदान करने वाला बल) को मिला था। बाद में आगरा हवाई अड्डे के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया, “हवाई अड्डा परिसर में करीब दो घंटे की गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।”

पहले भी मिली थी धमकी

इससे पहले भी आगरा हवाई अड्डे को चार अक्टूबर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके संबंध में शाहगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। प्रदेश के पर्यटन विभाग को तीन दिसंबर को आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला था। अपर पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि आगरा पुलिस को ईमेल के दावों से संबंधित कुछ भी नहीं मिला और धमकी के बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा जांच की गई।

इनपुटः भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited