आगरा एयरपोर्ट को मिली बम की धमकी, सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

आगरा हवाई अड्डे पर बम होने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। बताया गया था कि एयरपोर्ट के परिसर में बम रखा गया है।

फाइल फोटो।

उत्तर प्रदेश के आगरा हवाई अड्डे पर बम रखे होने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गहन खोजबीन की, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आगरा के खेरिया में स्थित इस हवाई अड्डे को नागरिक उड्डयन सुविधा के साथ-साथ वायुसेना के लिए बेस स्टेशन के रूप में भी उपयोग किया जाता है।

हवाई अड्डा परिसर के शौचालय में बम होने की धमकी

सहायक पुलिस आयुक्त (लोहामंडी) मयंक तिवारी ने बताया कि सोमवार करीब 11 बजकर 56 मिनट पर इंडिगो एयरलाइंस के प्रबंधक को ईमेल मिला कि हवाई अड्डा परिसर के शौचालय में बम रखा गया है।” उन्होंने बताया, “जैसे ही हमें सूचना मिली हमने सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल), बम निरोधक दस्ते, श्वान दस्ते और अन्य की मदद से परिसर की गहन जांच की लेकिन कुछ भी नहीं मिला।”

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

अधिकारी ने बताया, “हमने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शाहगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है और इस संबंध में उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

End Of Feed