Agra Murder : रिटायर्ड CRPF जवान ने पत्‍नी पर बरसाईं गोलियां, हत्‍या के बाद रिश्‍तेदारों के घर पहुंचा, पुलिस ने दबोचा

Agra Murder : आगरा से रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवान ने अपनी पत्‍नी को सात बार गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वहीं, पुलिस ने बताया है कि वारदात की जांच की जा रही है।

​Agra Murder, Murder in Agra, Agra Murder Case

आगरा में गोली मारकर हत्‍या। (प्रतीकात्‍मक फोटो)

Agra Murder : आगरा के थाना सदर के सैनिक नगर स्थित दुर्गा नगर से हैरान कर देने वाली खबर मंगलवार को सामने आई। दरअसल, यहां पर एक पति ने पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। बेरहम पति ने अपनी पत्‍नी पर हत्‍या के दौरान कुल सात बार गोलियां बरसाईं। आरोपी CRPF का रिटायर्ड जवान है और वारदात को अंजाम देने के बाद वह अपने करीबियों के पास पहुंच गया। जिसके बाद उसके करीबियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस के हवाले कर दिया।

इस तरह हुई पूरी घटना

पुलिस ने बताया है कि, महेंद्र सिंह राठौर ने CRPF से वीआरएस यानी ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। जिसके बाद उसने बैंक में गार्ड की नौकरी करना शुरू कर दिया। आरोपी के दो बेटे हैं, एक विवाहित है और दूसरा उससे छोटा है। आरोपी के करीबियों ने बताया है कि, महेंद्र के बड़े बेटे को हादसे के दौरान कई गंभीर चोटें आई थीं, उन्‍हीं का इलाज कराने के लिए छोटा बेटा उसे अस्‍पताल लेकर गया था। उस वक्‍त महेंद्र की बहू पहली मंजिल पर कमरे में काम कर रही थी। तभी महेंद्र ने बाथरूम में मौजूद अपनी पत्‍नी को सात बार गोली मारकर उसकी हत्‍या कर दी।

घटना के बाद दहशत में लोग

आरोपी की बहू ने बताया है कि, धमाके जैसी गोलियों की आवाज सुनते ही वह भागकर ऊपर गई और देखा कि ससुर ने सास की गोली मारकर हत्‍या की दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से कुछ करीबियों के पास जा पहुंचा और उन्‍हें हत्‍या की जानकारी दी। वे करीबी उसके रिश्‍तेदार ही थे और उन्‍होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी और आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।

इन्‍होंने क्‍या कहा

घटना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया है कि, प्रथम दृष्‍टया मामला सामने आया है और घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। तहरीर भी मिली है और उसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited