यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी भयंकर आग, धू-धूकर हुई राख; देखें खौफनाक Video

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ती बस में अचानक से आग लग गई। बस नोएडा महाराष्ट्र की ओर जा रही थी। गनीमत रही कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था।

बस में लगी आग

मथुरा: मथुरा में एक चलती बस में आग लग गई। ये घटना तब हुई जब यमुना एक्सप्रेसवे पर नोएडा से महाराष्ट्र जा रही थी। आग लगता देख चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना पर गस्त कर रही पीआरबी 1939 की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची और पीआरबी पुलिस ने इलाका पुलिस एवं यमुना एक्सप्रेसवे की अधिकारियों को घटना की सूचना दी। हालांकि, बस में सवारियां नहीं थी, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। बस को जलता देख अन्य वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियां रोक दीं, जिससे एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लग गया। घटना मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 135 के समीप की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed