UP के एटा में सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस खाई में गिरी; 12 से अधिक लोग घायल
Etah News: यूपी के एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। बस पलटते ही बारातियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बस से बाहर निकालकर तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया-
एटा में बस पलटने से 12 से ज्यादा लोग घायल
Etah News: यूपी के एटा में ददर्नाक हादसा हो गया। एटा जनपद के पिलुआ थाना क्षेत्र के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी एक बस खाई में गिरकर पलट गई, जिससे उसमें सवार कई लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार देर रात लगभग 10 बजे की है। बस पलटने से बारातियों में चीख पुकार मच गयी और शोर सुन कर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में 12 लोगों से ज्यादा लोग घायल हो गए।
घायल बाराती मेडिकल कॉलेज में भर्ती
घटना की सूचना पाकर पिलुआ थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यह बस दिल्ली के सुल्तानपुरी से बेवर के नवीगंज में बारातियों को लेकर जा रही थी। घटना की सूचना पर एटा के मुख्य चिकित्साधिकारी उमेश त्रिपाठी भी मेडिकल कालेज पहुंच गए।
हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल
उन्होने बताया कि उन्हें नगरिया मोड के समीप सड़क हादसे की सूचना मिली जिसमें 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है और एक व्यक्ति के पैर की हड्डी टूटी है लेकिन वह खतरे से बाहर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited