घटेंगी आगरा से ग्वालियर की दूरियां, हाई स्पीड कॉरिडोर से जुड़ेंगे दोनों ऐतिहासिक शहर

Agra Gwalior Greenfield Highway: 6-लेन आगरा-ग्वालियर हाई-स्पीड कॉरिडोर परियोजना को केंद्रीय कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल गई है। यह 88 किमी लंबा कॉरिडोर होगा, जिसके निर्माण की अनुमानित लागत 4,613 करोड़ रुपये है। इसके बनने से ग्वालियर और आगरा के बीच यात्रा का समय 50 प्रतिशत तक कम हो जाएगा।

ग्वालियर से आगरा के बीच बनेगा6 लेन हाई स्पीड कॉरिडोर (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  • 6 लेन का होगा आगरा-ग्वालियर हाई स्पीड कॉरिडोर
  • यूपी, राजस्थान और एमपी से गुजरेगा हाईवे
  • निर्माण में 4613 करोड़ खर्च होने का अनुमान

Agra Gwalior Greenfield Highway: भारत में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत बनाने की दिशा में एक बाड़ फैसला हुआ है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट बैठक में 8 अहम नेशनल हाई स्पीड रोड कॉरिडोर परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। जिनमें 6-लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई-स्पीड कॉरिडोर भी शामिल है। इस 88 किमी लंबे हाई-स्पीड कॉरिडोर को ग्वालियर-आगरा नेशनल हाइवे से करीब 6 किमी की दूरी पर बनाया जाएगा। इसका निर्माण बिल्ड ऑपरेट ट्रांसफर (BOT) मोड पर किया जाएगा। इस हाई-स्पीड कॉरिडोर को बनाने में 4,613 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। है। इसके बनने से बाद आगरा से ग्वालियर के बीच यात्रा का समय 50 प्रतिशत कम हो जाएगी।

कहां से कहां तक जाएगा हाईवे

6-लेन आगरा-ग्रीनफील्ड हाईवे उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश से होकर गुजरेगा। यह आगरा के देवरी गांव के पास डिजाइन किमी 0.000 से लेकर ग्वालियर के सुसरा के पास डिजाइन किमी 88-400 तक जाएगा। यह हाईवे आगरा के 14, राजस्था के 30 और एमपी के 30 गांवों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना में आगरा-ग्वालियर हाइवे NH-44 पर ओवरले/ मजबूती और अन्य सड़क सुरक्षा व सुधार कार्य भी शामिल रहेगा। यह ग्रीनफील्ड हाईवे होगा, जिसके दोनों ओर हरियाली देखने को मिलेगी।
End Of Feed