होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Agra News: शॉर्ट सर्किट से कैफे में लगी आग, फटने से बचे दो सिलेंडर, फायर ब्रिगेड टीम ने टाला बड़ा हादसा

Agra Fire Incident: आगरा के मऊ रोड स्थित ओम कैफे में देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Fire AccidentFire AccidentFire Accident

कैफे में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Agra Fire Incident: आगरा के मऊ रोड पर स्थित एक कैफे में देर रात आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे की मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम ने सिलेंडर ब्लास्ट होने से भी बचाया। जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। कैफे में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

देर रात कैफे के अंदर से निकला धुंआ

जिस कैफे में यह हादसा हुआ, वह न्यू आगरा के मऊ रोड पर गणेशी लाल कॉम्पलेक्स में है। जिसका नाम ओम कैफे है। यह कैफे एबीवीपी के मीडिया प्रभारी आकाश शर्मा की है। रविवार को देर रात करीब 12 बजे अचानक से धुंआ निकलने लगा। जिसे आसपास अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फटने से बचा सिलेंडर

कैफे के अंदर दो सिलेंडर भी रखे हुए थे। जिसमें से एक कमर्शियल भी था। आग की घटना से इन सिलेंडरों के फटने की आशंका थी। लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम ने इसे बचाकर बड़ा हादसा टाल दिया। फायर अधिकारी सोमदत्त सोनकर के अनुसार आग का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। इस घटना को लेकर जांच की जा रही है।

End Of Feed