Agra: लेडी लॉयल विस्तारीकरण योजना की डीपीआर के कांसेप्ट प्लान में बदलाव, कैबिनेट में पास हुआ यह प्रस्ताव

Agra Lady Loyal Hospital: एसएन मेडिकल कॉलेज के लेडी लॉयल विस्तारीकरण योजना के पहले चरण की डीपीआर के कांसेप्ट प्लान में बदलाव किया गया है। वहीं, आगरा स्थित एसएन मेडिकल कॉलेज को लेडी लॉयल महिला अस्पताल की जमीन और भवन मिलेगा। इस भवन को गिराकर नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इस आशय का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पास हो गया है।

Agra Lady Loyal Hospital

पहले चरण की डीपीआर के कांसेप्ट प्लान में बदलाव

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लेडी लॉयल विस्तारीकरण योजना के पहले चरण की डीपीआर के कांसेप्ट प्लान में बदलाव
  • एसएन मेडिकल कॉलेज को लेडी लॉयल महिला अस्पताल की जमीन और भवन मिलेगा
  • भवन को गिराकर बनाया जाएगा नया भवन

Agra Lady Loyal Hospital: आगरा स्थित सरोजिनी नायडू (एसएन) मेडिकल कॉलेज के लेडी लॉयल विस्तारीकरण योजना के प्रथम चरण के डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के कांसेप्ट प्लान (अवधारणा) में बदलाव किया गया है। योजना में अब कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ फार्मेसी और पैरामेडिकल कॉलेज को शामिल कर लिया गया है। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पहले दिए गए प्रस्तुतीकरण को देखने के बाद प्रमुख सचिव ने आर्किटेक्ट फर्म को कुछ सुझाव दिए थे। उनको शामिल करते हुए डीपीआर की अवधारणा में बदलाव किया गया है।

प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि पहले जो प्लान तैयार किया गया था, उसमें पैरामेडिकल कॉलेज को शामिल नहीं किया गया था। उसी परिसर में नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज भी संचालित किया जाना है। उसी के अनुरूप नई योजना तैयार की गई है।

एसएन मेडिकल कॉलेज को मिलेगी लेडी लॉयल महिला अस्पताल की जमीनयह भी ध्यान देने के लिए कहा गया था कि वाहनों के आने-जाने की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए और कहीं एक जगह भीड़ न जमा हो। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लेडी लॉयल विस्तारीकरण योजना में अभी नए भवनों का प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। वहीं, आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय की जमीन और भवन मिलेगा। भवन को गिराकर नया भवन बनेगा। इस आशय का प्रस्ताव शनिवार को कैबिनेट की बैठक में पास हो गया है। आपको बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में ही लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय भी है।

पहले चरण में होंगे ये कामवहीं, योजना के पहले चरण में लेडी लॉयल परिसर में इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी ब्लॉक, मेडिसिन एंड एलाइड भवन, सर्जरी एंड एलाइड भवन, मेडिकल कॉलेज एकेडमिक ब्लॉक, परीक्षा हाल ब्लॉक, लेक्चर विस्टर कॉम्प्लेक्स, पुस्तकालय और प्रशासनिक ब्लॉक बनना है। वहीं, मेडिकल कॉलेज परिसर में गर्ल्स और ब्वायज हॉस्टल के साथ जिम्नेजियम भी बनना है। एसएन मेडिकल कॉलेज का साल 2023 में कायाकल्प हो जाएगा। इमरजेंसी से लेकर सभी विभागों में कार्य होंगे। आगरा में जल्द ही विभिन्न स्थानों पर हेल्थ एटीएम लगेंगे। अस्पताल पहुंचे बिना भी मरीज को परामर्श मिल सकेगा। इससे जरूरी 22 से ज्यादा जांचें हो जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। आगरा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited