Clean air survey 2024: सबसे साफ हवा वाले शहरों की लिस्ट जारी, जानें आपका शहर कौन से नंबर पर है

Clean Air Survey 2024: एयर क्वालिटी में सुधार लाने के लिए केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 133 शहरों में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम की शुरुआत की गई थी। इस कार्यक्रम के तहत 10 लाख से अधिक आबादी, 3 से 10 लाख के बीच की आबादी और 3 लाख से कम आबादी वाले सबसे साफ हवा वाले शहरों को नेशनल क्लीन एयर सिटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

इन शहरों को मिला क्लीन एयर सिटी का खिताब

मुख्य बातें
  • क्लीन एयर सर्वे 2024 की लिस्ट जारी
  • सबसे साफ शहरों में सूरत शामिल
  • टॉप 3 शहरों को पुरस्कार से किया गया सम्मानित

Clean Air Survey 2024: देश में प्रदूषण को कम करने के लिए और यहां की हवा को साफ बनाने के लिए करीब 133 शहरों में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (National Clean Air Programme) की शुरुआत की गई थी। इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। कई बड़े शहर हैं जो साफ हवा वाले शहरों की रेस में आगे निकल रहे हैं। शनिवार को राजस्थान के जयपुर जिले में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय (Union Environment Ministry) द्वारा 'नीले आसमान के लिए स्वच्छ वायु के अंतर्राष्ट्रीय दिवस' (International Day of Clean Air for Blue Skies) के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नेशनल क्लीन एयर सिटी पुरस्कार प्रदान किए गए, जिसमें कई बड़ी आबादी वाले शहरों ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया। बता दें कि कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2024 (Clean Air Survey 2024) की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में टॉप पर आने वाले तीन शहरों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आइए आपको उन शहरों के बारे में बताएं -

गुजरात के इस शहर ने अपने नाम किया पहला स्थान

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में नेशनल क्लीन एयर सिटी का खिताब गुजरात के सूरत शहर को मिला है। वहीं दूसरे स्थान मध्य प्रदेश के जबलपुर और तीसरे स्थान उत्तर प्रदेश के आगरा शहर ने प्राप्त किया है।

3 से 10 लाख के बीच की आबादी वाले शहरों में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद, महाराष्ट्र के अमरावती, और उत्तर प्रदेश के झांसी ने क्रमशः शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

End Of Feed