Braj Air Safari: अब आसमान से करिए ब्रज की यात्रा, जानिए 5 मिनट के लिए कितना है हेलीकॉप्टर का किराया

आगरा ताज, गोवर्धन और कृष्ण जन्मस्थली को आसमान से देखने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ मिलेगा। इससे पांच मिनट की उड़ान पर करीब छह से सात हजार रुपये खर्च आएगा।

Braj Air Safari

ब्रज एयर सफारी

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तर प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत सोमवार यानी आज 25 दिसंबर को हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ इसे बटेश्वर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस सेवा को ब्रज एयर सफारी नाम दिया गया है। इसके लिए शनिवार को ही 2 हेलीकॉप्टर ताजनगरी आगरा पहुंच गए थे। ये दोनों हेलीकॉप्टर राधा कृष्ण के स्वरूप के संग गोवर्धन के लिए पहली उड़ान भरेंगे। इसके लिए सरकार ने मेसर्स राजस एरयो स्पोर्ट्स के एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए पर्यटन विभाग ने 30 साल का करार किया है।

105 करोड़ रुपये की परियोजनाएं

यूपी में पहली बार हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह काफी उत्साहित हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी पैतृक स्थली बटेश्वर से इसकी शुरूआत को उन्होंने शुभ बताया है। हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार, पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अयोध्या-काशी की बटेश्वर के पर्यटन विकसित करने का मौका मिला है। बटेश्वर को 105 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी, जिससे वहां की तस्वीर बदल जाएगी।

गायरोकॉप्टर की हो सकती है शुरुआत

इसके अलावा हेलीकॉप्टर में छह लोग एक बार में उड़ान भर सकेंगे। यूपी में पहली बार गायरोकॉप्टर सेवा भी शुरू हो सकती है। गायरोकॉप्टर में दो लोग एक बार में बैठ सकेंगे। हेलीकॉप्टर के लिए जहां हेलीपोर्ट जरूरी है, वहीं, गायरोकॉप्टर दौड़कर उड़ान भर सकेगा। गायरोकॉप्टर में उड़ान के दौरान नया रोमांच मिलेगा। आगरा में इनर रिंग रोड स्थित एत्मादपुर मदरा में आगरा का हेलिपोर्ट तैयार है। पांच करोड़ की लागत से दो एकड़ में बने इस हेलीपार्ट का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2019 में किया था।

इतना लगेगा किराया

आगरा ताज और गोवर्धन, कृष्ण जन्मस्थली को आसमान से देखने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। आपको बता दें कि पांच मिनट की उड़ान पर करीब छह से सात हजार रुपये खर्च आएगा। एक हजार फुट की ऊंचाई तक हेलीकॉप्टर व गायरोकॉप्टर उड़ान भरेंगे। हेलीकॉप्टर से जहां प्रति यात्री एक घंटे का किराया करीब दो लाख रुपये तक हो सकता है। वहीं, गायरोकॉप्टर में यह सुविधा हेलीकॉप्टर से कम कीमत होगी।

इन जगहों का आसमान से लें मजा

ब्रज एयर सफारी में आगरा का ताजमहल और अन्य स्मारकों के अलावा गोवर्धन, मथुरा की हवाई परिक्रमा शामिल होगी। नए साल पर टूरिस्ट्स और श्रद्धालुओं के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस आगरा, मथुरा और नोएडा तक शुरू हो जाएगी। हेलीकॉप्टर सर्विस को लेकर यहां के लोग काफी एक्साइडेट हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited