Braj Air Safari: अब आसमान से करिए ब्रज की यात्रा, जानिए 5 मिनट के लिए कितना है हेलीकॉप्टर का किराया

आगरा ताज, गोवर्धन और कृष्ण जन्मस्थली को आसमान से देखने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए आज से हेलीकॉप्टर सेवा का लाभ मिलेगा। इससे पांच मिनट की उड़ान पर करीब छह से सात हजार रुपये खर्च आएगा।

ब्रज एयर सफारी

आगरा: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उत्तर प्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत सोमवार यानी आज 25 दिसंबर को हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ इसे बटेश्वर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस सेवा को ब्रज एयर सफारी नाम दिया गया है। इसके लिए शनिवार को ही 2 हेलीकॉप्टर ताजनगरी आगरा पहुंच गए थे। ये दोनों हेलीकॉप्टर राधा कृष्ण के स्वरूप के संग गोवर्धन के लिए पहली उड़ान भरेंगे। इसके लिए सरकार ने मेसर्स राजस एरयो स्पोर्ट्स के एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड से हेलीकॉप्टर उड़ान के लिए पर्यटन विभाग ने 30 साल का करार किया है।

यूपी में पहली बार हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने से पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह काफी उत्साहित हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनकी पैतृक स्थली बटेश्वर से इसकी शुरूआत को उन्होंने शुभ बताया है। हिंदुस्तान में छपी खबर के अनुसार, पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि अयोध्या-काशी की बटेश्वर के पर्यटन विकसित करने का मौका मिला है। बटेश्वर को 105 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी, जिससे वहां की तस्वीर बदल जाएगी।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed