Agra: बंदर बना मौत का कारण, छज्जे के नीचे बैठे बुजुर्ग की ऐसे आई मौत, लोग हुए हैरान…

Agra Monkeys Jumping: आगरा के पिनाहट कस्बे के मोहल्ला रघुनाथपुरा में बंदरों के कूदने से एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से बड़ा हादसा हो गया। छज्जे के मलबे में दबने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

छज्जा गिरने के बाद मौके पर जमा लोग

मुख्य बातें
  • आगरा में दर्दनाक हादसा, बंदरों के कूदने से छज्जा गिरा
  • घायल बुजुर्ग ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, महिला घायल
  • बंदरों के कूदने से भरभरा कर गिरा छज्जा

Agra Monkey Attack: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बंदरों का आतंक लगातार जारी है। इस बार पिनाहट कस्बे में बंदरों की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। दरअसल, गुरुवार शाम बंदरों की उछलकूद से दुकान का छज्जा गिर गया। छज्जे के मलबे में दबने से एक महिला और बुजुर्ग घायल हो गए। इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। सामान खरीदने आई महिला का आगरा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस समय यह हादसा हुआ बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कस्बा में बंदरों की वजह से हुई मौत से लोगों में खासा गुस्सा है।

जानकारी के अनुसार, पिनाहट कस्बे के मोहल्ला रघुनाथपुरा में बंगाली लाल की दुकान के ऊपर बना छज्जा गुरुवार की शाम को बंदरों के कूदने से भरभरा कर गिर गया। मलबे में 70 साल के रामचरण सिंह और दुकान से सामान लेने आई 50 वर्षीय गुड्डी देवी दब गई।

छह माह पहले किरायदारों से खाली कराए थे मकान और दुकान

End Of Feed