10 मिनट में पीकर दिखा शराब के 3 क्वार्टर- चैलेंज के चक्कर में निकल गए प्राण, शर्त की रकम ले दोस्त फरार
Agra Crime News: आगरा से शराब पीने का एक जानलेवा मामला सामने आया है दरअसल यहां दोस्तों से लगी शर्त ने ली एक युवक की जान ले ली वहीं अपने तड़पते साथी के रुपये लेकर दोस्त फरार हो गए।
प्रतीकात्मक फोटो
आगरा में दोस्तों की 10 मिनट में तीन क्वार्टर शराब पीने की शर्त में एक युवक जिसका नाम जय सिंह है उसकी मौत हो गई, दरअसल दोस्तों ने तीन क्वार्टर शराब पीने की शर्त लगाई थी शर्त के मुताबिक वो शराब पीता चला गया मगर वो उसकी और फिर उसकी तबीयत खराब हो गई, इस घटना का दुखद पहलू ये है कि जिन दोस्तों ने ये शर्त लगाई थी वो उसकी मौत के बाद मदद करने के बजाए उसकी जेब से 60 हजार रुपये लेकर चंपत हो गए।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक ताजगंज के गांव धांधूपुरा का रहने वाला है और वो अपने ई-रिक्शा की किस्त जमा करने के लिए घर से निकले थे। उनके पास 60 हजार रुपये थे।
एक के बाद एक वो शराब के 3 क्वार्टर गटक गया
रास्ते में उसके दो दोस्त मिल गए, सभी ने बैठकर शराब पी बताया जा रहा है कि बातों-बातों में उनमें शर्त लग गई कि क्या वो 10 मिनट में 3 क्वार्टर शराब पी सकता है? अगर वो ऐसा कर पाया तो शराब का पैसा वो लोग देंगे, मृतक उनकी बातों से जोश में आ गया और शर्त लगा बैठा, फिर खुले बोतल के ढक्कन और एक के बाद एक वो शराब के 3 क्वार्टर गटक गया।
दोस्त मदद के बजाय उसका साथ छोड़कर मौके से भाग गए
मगर इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और वो तड़पने लगा लेकिन जिन दोस्तों ने ये शर्त लगाई वही दोस्त मदद के बजाय उसका साथ छोड़कर मौके से भाग गए और उसकी जेब में रखे 60 हजार रूपये जो मृतक अपने ई रिक्शा की किस्त जमा करने के लिए ले जा रहे थे उसे भी निकालकर ले गए।
पुलिस ने हत्या की धाराओं में नामजद आरोपियों को भेजा जेल
बाद में मृतक के एक परिचित ने बताया कि जय सिंह बेहोशी की हालत में शिल्पग्राम में पड़ा है उसके बाद उसके परिवार उसे लेकर एसएन इमरजेंसी लेकर आए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद उसके परिजनों की शिकायत पर ताजगंज पुलिस ने हत्या की धाराओं में नामजद भोला और केशव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों को जेल भेजा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | आगरा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited