होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

वृंदावन में 2 जनवरी तक बाहरी वाहनों की एंट्री बैन, क्रिसमस और नए साल के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

क्रिसमस और नए साल को लेकर वृंदावन में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। दो जनवरी तक के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। बताया गया है कि बाहरी वाहनों के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

vrindavan mandirvrindavan mandirvrindavan mandir

फाइल फोटो।

नए साल पर वृंदावन में उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए, यातायात पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इस योजना के तहत 25 दिसंबर (क्रिसमस) से 2 जनवरी तक शहर में बाहरी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शहर में जाम न लगे और बाहर से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाहरी वाहनों को पार्किंग स्थलों में खड़ा करवाया जाएगा और वहां से ई रिक्शा से मंदिर तक पहुंचा जा सकेगा।

दो जनवरी तक बाहरी वाहन बैन

आपको बता दें कि 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक वृंदावन में किसी भी बाहरी वाहन का प्रवेश बैन होगा। शहर के विभिन्न प्रवेश मार्गों पर अस्थायी और स्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जहां बाहरी वाहनों को खड़ा किया जाएगा। पार्किंग स्थलों से श्रद्धालु ई-रिक्शाओं के माध्यम से विभिन्न मंदिरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। सभी प्रवेश मार्गों पर बैरियर लगाए जाएंगे और पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि यातायात व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सके।

विभिन्न प्रवेश मार्गों पर वाहनों के लिए पार्किंग स्थल

  • यमुना एक्सप्रेसवे से आने वाले वाहन- पानी गांव लिंक रोड स्थित दारुक पार्किंग, पर्यटन सुविधा केंद्र
  • मथुरा की ओर से आने वाले वाहन- सौ शैय्या के सामने
  • छटीकरा की ओर से आने वाले बड़े वाहन- वैष्णोदेवी मंदिर के समीप अस्थाई पार्किंग
  • छटीकरा की ओर से आने वाले कार एवं छोटे वाहन- मल्टी लेबल पार्किंग के सामने
  • आगरा-दिल्ली हाईवे की ओर से जैंत की ओर से सुनरख मार्ग होकर आने वाले वाहन- सुनरख गांव स्थित अस्थाई पार्किंग
End Of Feed